नवागत सीएसपी युवराज सिंह चौहान ने ज्वाइन किया, दोनों टीआई से ली क्षेत्रीय जानकारी

वर्ष 1991 के दौर में ढोढर चौकी प्रभारी व कालूखेड़ा थाने के इंचार्ज भी रह चुके है चौहान

नवागत सीएसपी युवराज सिंह चौहान ने ज्वाइन किया, दोनों टीआई से ली क्षेत्रीय जानकारी

जावरा. गुना जिले से ट्रांसफर होकर आए नवागत सीएसपी युवराज सिंह चौहान ने शनिवार सुबह स्थानीय कार्यालय पहुंचकर ज्वाइन कर लिया। उन्होंने सिटी थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह जादौन और आईए थाना प्रभारी विक्रम सिंह चौहान से दोनों थाना क्षेत्रों की जानकारी ली। क्राइम पेटर्न और कानून व्यवस्था पर चर्चा की। थाना प्रभारियों ने भी पुष्प गुच्छ भेंट करके सीएसपी चौहान का स्वागत किया है। यहां पहले सीएसपी दुर्गेश आर्मो पदस्थ थे लेकिन उनका स्थानांतरण बैतुल हो गया है। वे दो दिन पहले यहां से रिलीव हो चुके। अब उनकी जगह नवागत सीएसपी युवराज सिंह चौहान ने कार्यभार संभाल लिया है। वे वर्ष 1991 में ढोढर पुलिस चौकी प्रभारी रहे। फिर कालूखेड़ा थाना इंचार्ज भी रह चुके है।

सिटी थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह जादौन नवागत सीएसपी युवराज सिंह चौहान का स्वागत करते हुए 

औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी विक्रम सिंह चौहान नवागत सीएसपी युवराज सिंह चौहान का स्वागत करते हुए