रविवार 20 जुलाई को जावरा में कहां-कहां बंद रहेगी बिजली, पढ़े आपके काम की ये खबर
बिजली कंपनी के जावरा टाउन ग्रिड का मेंटेनेंस होगा, इसलिए ढाई घंटे बंद रहेगी सप्लाई

जावरा. रविवार 20 जुलाई 2025 को नगर के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली सप्लाई करीब ढाई घंटे तक बंद रहेगी। चूंकि रविवार छुट्टी का दिन है और इस दिन सप्लाई बंद होने से आपकी दिनचर्या भी प्रभावित हो सकती है। इसलिए यह खबर आपके काम की है।
बिजली कंपनी ने जो शट डाउन प्लान जारी किया है, उस शेड्यूल के मुताबिक रविवार को जावरा टाउन बिजली ग्रिड का मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा। इसलिए सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12.30 बजे तक नगर के स्टेशन रोड, इंदिरा कॉलोनी, इकबालगंज क्षेत्र, हॉस्पिटल रोड, गौशाला रोड, रतलामी गेट, खाचरोद रोड और इससे लगी सभी कालोनियों, सोमवारिया, आजाद चौक, पिपली बाजार, नई धान मंडी, पुरानी धान मंडी, नजरबाग, फिल्टर प्लांट, बकरकसाबपूरा, नीम चौक, लक्ष्मी बाई रोड, उपजेल रोड, रपट रोड, नया मालीपुरा, बड़ा मालीपुरा, छोटा मालीपुरा, बजाजखाना, जवाहरपथ, कुम्हारी पूरा, सुतारीपूरा, पुल बाजार, बोहरा बाखल, गुन्ना चौक समेत जावरा टाउन ग्रिड से चलने वाली 11 केवी लाइन से संबंधित सभी क्षेत्रों की बिजली सप्लाई बंद रहेगी। यदि मेंटेनेंस देर तक चला तो अवधी बढ़ सकती है और समय से पहले कम्प्लीट हो गया तो सप्लाई जल्दी भी चालू हो सकती है। वहीं राहत की बात ये है कि रेलवे फाटक से समस्त चौपाटी क्षेत्र और तालनाका से हुसैन टेकरी, मलेनी बैराज, बहादुर पुर रोड क्षेत्र की सप्लाई चालू रहेगी।