होटल-ढाबों व रोड किनारे बैठे लोगों की पुलिस ने की चेकिंग
परवलिया में फोरलेन किनारे पुलिस ने लगाए चेकिंग पाइंट

रतलाम. रिंगनोद थाना क्षेत्र की ढोढर पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम परवलिया में शनिवार रात पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। एसडीओपी संदीप मालवीय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घंटेभर से अधिक समय तक वहां फोरलेन किनारे स्थित होटल-ढाबों पर जांच की। वहीं रोड किनारे बैठे रहने वाले और घुम रहे संदिग्धों की भी चेकिंग की। उनके नाम-पते पूछने के साथ ही अन्य तस्दीक की गई। हालांकि पुलिस को कोई संदिग्ध सामग्री नहीं मिली। अधिकारियों ने बताया कि चाकूबाजी व अन्य अपराध नहीं हो, इसीलिए ऐहतियात के तौर पर यह चेकिंग अभियान चलाया गया था।