एक करोड़ का गेस्ट हाउस फ्रीज : राजस्थान पुलिस ने जावरा में कहां की कार्रवाई... जानने के लिए पढ़े ये खबर

प्रतापगढ़ की अरनोद थाना पुलिस ने देवलदी के आरोपी की पत्नी के नाम से जावरा में खरीदा गया गेस्ट हाउस फ्रीज किया

एक करोड़ का गेस्ट हाउस फ्रीज : राजस्थान पुलिस ने जावरा में कहां की कार्रवाई... जानने के लिए पढ़े ये खबर

रतलाम. ऑपरेशन चक्रव्यूह के अंतर्गत राजस्थान की पुलिस ने 28 अगस्त 2025 को मध्यप्रदेश में करीब एक करोड़ रुपए के एक गेस्ट हाउस को फ्रीज कर दिया है। ये गेस्ट हाउस जावरा ब्लॉक के हुसैन टेकरी क्षेत्र में स्थित है।

प्रतापगढ़ जिला पुलिस के मुताबिक 16 दिसंबर 2024 को प्रतापगढ़ जिले की अरनोद पुलिस ने देवलदी के पास दबिश देकर बड़ी मात्रा में लिक्विड एमडीएमए ड्रग्स सहित कई तरह के कैमिकल व एमडी बनाने की मशीनें जब्त की थी। उस मामले में तीन लोगों को आरोपी बनाया था जो कि देवलदी के रहने वाले है। इन्हीं में से एक है याकुब खां और उसी प्रकरण की जांच में पुलिस को पता चला था कि याकुब ने पत्नी के नाम से जावरा के हुसैन टेकरी क्षेत्र में एक गेस्ट हाउस खरीदा है। इसके बाद प्रतापगढ़ पुलिस ने प्रतापगढ़ एसपी बी. आदित्य के मार्गदर्शन में इस गेस्ट हाउस को फ्रीज करने का प्रस्ताव बनाकर एनडीपीएस एक्ट की धारा 68 F(1) के अंतर्गत कंपिटेंट ऑथोरिटी एवं एडमिनिस्ट्रेटर सफेमा एवं एनडीपीएस एक्ट, नई दिल्ली को भेजा। वहीं से 20 अगस्त 2025 को संपत्ति फ्रीज करने के आदेश हुए और उसके बाद गुरुवार को अरनोद थाने के टीआई हजारीलाल मीणा ने पूरी पुलिस टीम के साथ हुसैन टेकरी क्षेत्र पहुंचकर इस गेस्ट हाउस को फ्रीज करने की यह कार्रवाई कम्पलीट की है। प्रतापगढ़ एसपी बी. आदित्य एवं अरनोद टीआई हजारीलाल मीणा ने गुरुवार को पूरे मामले का खुलासा करते हुए मीडिया को यह जानकारी साझा की है।