26 जुलाई को जावरा आएंगे नगरीय विकास मंत्री विजयवर्गीय, 20 करोड़ के कार्यों का करेंगे शिलान्यास

नगरपालिका जावरा से शहर को मिलेगी तीन पेयजल टंकियों व 80 किमी पाइप लाइन की सौगात

26 जुलाई को जावरा आएंगे नगरीय विकास मंत्री विजयवर्गीय, 20 करोड़ के कार्यों का करेंगे शिलान्यास

जावरा. मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय 26 जुलाई 2025 को जावरा आएंगे। वे यहां नगरपालिका द्वारा किए जाने वाले करीब 20 करोड़ रुपए की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे। नगरपालिका द्वारा अमृत योजना के तहत तीन पेयजल टंकियाें का निर्माण करवाया जा रहा है। इनमें से एक चौपाटी क्षेत्र में, दूसरी मीनापुरा में और तीसरी पावर हाउस रोड पर बनेगी। वहीं पानी सप्लाई के लिए 80 किलोमीटर लंबी डिस्ट्रिब्यूशन लाइन भी बिछाई जाएगी। इन्हीं निर्माण कार्यों का मंत्री विजयवर्गीय के मुख्य आतिथ्य में शिलान्यास समारोह पिपलौदा रोड स्थित टीजीपी परिसर में 26 जुलाई की शाम 4 बजे आयोजित होगा।

             नगरपालिका अध्यक्ष अनम मोहम्मद यूसुफ कड़पा और उपाध्यक्ष सुशील कोचट्‌टा ने कार्यक्रम के निमंत्रण पत्र जारी करते हुए बताया कि समारोह में विशेष्ट अतिथि सांसद सुधीर गुप्ता रहेंगे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय करेंगे। विशेष अतिथि के रूप में जिला योजा समिति सदस्य एवं भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय और सैलाना के पूर्व विधायक हर्षविजय गेहलोत भी मौजूद रहेंगे। नगरपालिका सीएमओ राहुल शर्मा समेत पूरी टीम ने आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है।

26 जुलाई की शाम कावड़ यात्रा में भी शामिल होंगे मंत्री विजयवर्गीय

26 जुलाई की शाम को ही नगर में  निकलने वाली सामाजिक समरसता कावड़ यात्रा में भी मंत्री श्री विजयवर्गीय के शामिल होने की सूचना भी है। यह यात्रा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय के पुत्र एवं युवा नेता प्रांजल पांडेय के नेतृत्व में मिंडाजी स्थित श्री मनकामनेश्वर महादेव मंदिर से निकाली जाएगी। उसी शाम को यात्रा नगर भ्रमण करेगी और अगले दिन पिपलौदा क्षेत्र में प्रवेश करेगी। यात्रा 28 को सैलाना के पास श्री कैदारेश्वर महादेव मंदिर पहुंचेगी। वहां जलाभिषेक और महाआरती के साथ यात्रा का समापन होगा।