ये है सही जनसुनवाई.. दोनों पैरों से दिव्यांग अर्जी लेकर आया, एसडीएम ने वहीं पर दिला दी ट्राइसिकल

ग्राम धतरावदा के दिव्यांग व्यक्ति नंदा नाथ के चेहरे पर छाई खुशी

ये है सही जनसुनवाई.. दोनों पैरों से दिव्यांग अर्जी लेकर आया, एसडीएम ने वहीं पर दिला दी ट्राइसिकल

जावरा. जनसुनवाई शुरू करने का असल उद्देश्य था कि जनता की समस्या की सुनवाई करके मौके पर ही या त्वरित निराकरण कर दें। अमूमन ऐसा होता नहीं है क्योंकि कई बार आवेदनाें को जांच में पटक देते है और आवेदन भटकता ही रहता है लेकिन इस मंगलवार कुछ अलग हुआ। ग्राम धतरावदा का नंदा नाथ पिता हरजी नाथ दोनों पैरों से दिव्यांग है। वह हाथ के बल चलकर एसडीएम कार्यालय में चल रही जनसुनवाई में पहुंचा और बोला कि मुझे मोटराइज्ड ट्राईसिकल दिलवा दीजिए। उसके बिना परेशान हो रहा हूं। एसडीएम त्रिलोचन गौड़ ने उससे दिव्यांगता प्रमाण-पत्र मांगा, जो नंदा नाथ के पास था और उसने प्रस्तुत कर दिया। फिर क्या था एसडीएम गौड़ ने जनपद सीईओ बलवंत नलवाया से पूछा कि क्या उनके पास जनपद में ट्राईसिकल उपलब्ध है। नलवाया ने जवाब दिया कि मोटराइज्ड तो नहीं लेकिन साधारण ट्राईसिकल उपलब्ध है। इस पर एसडीएम ने वह ट्राईसिकल एसडीएम कार्यालय में ही मंगवाई और आवेदक नंदा नाथ को दे दी। जैसे ही नंदा नाथ ट्राईसिकल पर बैठा तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। दरअसल वह पात्र है लेकिन उसे योजनाओं की जानकारी और प्रक्रिया मालूम नहीं थी। इसलिए अब तक लाभ नहीं ले पाया था। एसडीएम ने आश्वासन दिया जिस दिन मोटराईज्ड ट्राईसिकल उपलब्ध होगी, उसके लिए पंजीयन करवाकर प्रक्रिया आगे बढ़ाएंगे ताकि वह लाभ मिले।