ट्रक ने ऐसी टक्कर मारी कि ट्रैक्टर दूसरी रोड पर चला गया, चालक गंभीर घायल

जावरा-मंदसौर रोड के अरनियापीथा मंडी तिराहे पर हादसा, वीडियो देखने के लिए लिंक क्लिक करें

ट्रक ने ऐसी टक्कर मारी कि ट्रैक्टर दूसरी रोड पर चला गया, चालक गंभीर घायल

जावरा. जावरा-मंदसौर रोड पर अरनियापीथा मंडी तिराहे पर शनिवार को हादसा हो गया। आगे चल रहे ट्रैक्टर ने ब्रेकर आने पर रफ्तार धीरे की तो पीछे मंदसौर तरफ से आए तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर जावरा से मंदसौर जाने वाले दूसरे रोड पर चला गया। वहां भी एक ट्रक गुजर रहा था, जिससे ट्रैक्टर टकराया है। हादसे में ट्रैक्टर सवार हामिद खान निवासी उज्जैन गंभीर घायल हो गया। सूचना मिलते ही औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणोें की मदद से ट्रैक्टर को रोड से अलग करके यातायात बहाल करवाया है। घायल ट्रैक्टर चालक हामिद को प्रारंभिक इलाज के बाद रेफर किया।

हादसे के दौरान का वीडियो देखने के लिए यह लिंक क्लिक करें  https://youtube.com/shorts/RwmO7RElYvs?si=qdlRbBsGEuvtU29Y