यहां करें दर्शन:- सावन के दूसरे सोमवार को किस शिवालय में भोले बाबा ने कैसा रूप सजाया
श्री जागनाथ महादेव का चावल से हनुमानजी के रूप में किया शृंगार

जावरा. भगवान श्री शिव की भक्ति और आराधना के पवित्र माह सावन में दूसरे सोमवार को नगर के शिव मंदिरों में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा। शाम को शिवालयों में भगवान भोलेनाथ का विभिन्न रूपों में आकर्षक शृंगार किया गया। श्री महादेव के शृंगारित स्वरूप के दर्शन करने के लिए भी देररात तक मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा। नगर के पूल बाजार स्थित बड़े शंकर मंदिर में भगवान श्री जागनाथ महादेव का चावल से श्री हनुमानजी के रूप में मनमोहक शृंगार किया और महाआरती की। अन्य मंदिरों में भी हर-हर महादेव की गूंज के साथ आरती की गई।
गीता भवन में श्री अमरनाथ महादेव का महाकाल के रोद्र रूप में आकर्षक श्रंगार किया गया
खारीवाल कॉलोनी स्थित श्री रामेश्वर महादेव मंदिर में मोर मुकुट धारी भगवान श्री जगन्नाथ के रूप में आकर्षक श्रंगार हुआ
श्री मंशापूर्ण हनुमान मंदिर परिसर में भगवान का भांग मावे से महाकाल के रूप में श्रृंगार किया गया
बोर्डिया कुआं स्थित त्रिमूर्ति हनुमान मंदिर परिसर में महादेव को श्री हरिहर के रूप में श्रृंगारित किया
पिपली बाजार में श्री पिपलेश्वर महादेव का चावल से मनमोहक श्रृंगार करके महाआरती की गई