दुकान कर्मचारी ने ही रात में चोरी करवाई और सुबह मालिक को फोन लगाया साहब अपने यहां तो चोरी हो गई

कालूखेड़ा में ऑनलाइन दुकान पर हुई चोरी के 5 आरोपी गिरफ्तार

दुकान कर्मचारी ने ही रात में चोरी करवाई और सुबह मालिक को फोन लगाया साहब अपने यहां तो चोरी हो गई

रतलाम. जावरा डिविजन के ग्राम कालूखेड़ा में 19 जुलाई की रात हुई चोरी का खुलासा पुलिस ने सोमवार 21 जुलाई को कर दिया है। दुकान के ही एक नाबालिग कर्मचारी ने पूरा षड़यंत्र रचा और रात में एक लाख 30 हजार रुपए की चोरी करवा दी। फिर सुबह दुकान पहुंचकर उसी ने मालिक को फोन लगाकर कहा साहब अपनी दुकान पर चोरी हो गई है। पुलिस ने उस नाबालिग कर्मचारी समेत कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया।

सीएसपी वाई.एस. चौहान ने बताया कि कालूखेड़ा थाने पर 20 जुलाई को ऑनलाइन दुकान संचालक भगवतीलाल पाटीदार निवासी ग्राम नवेली ने चोरी की रिपोर्ट लिखवाई थी। उसी दिन शाम होने तक कालूखेड़ा थाना प्रभारी लिलियन मालवीय ने एसपी अमित कुमार के मार्गदर्शन में थाने की पुलिस टीम को सक्रिय किया और चोरी के सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों में एक नाबालिग कर्मचारी, उसका एक और नाबालिग साथी शामिल है। इन्हें बाल न्यायालय पेश करेंगे। जबकि इनके बालिक साथी कृष्णपाल सिंह उर्फ छोटू चंद्रावत निवासी कालूखेड़ा, प्रताप सिंह देवड़ा निवासी कालूखेड़ा और सुजल कुमावत निवासी भाटखेड़ा को कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा है। थाना प्रभारी लिलियन मालवीय ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने में सब इंस्पेक्टर कैलाश जोशी, एएसआई यूनुस खान, प्रधान आरक्षक जितेंद्र सिंह, आरक्षक सांवरिया पाटीदार, रोहित कुमार, नितिन जोशी, अनिल जाट, श्याम पंड्या, नरेंद्र डाभी, असलम, अनिल रावत और पवन जाट की सक्रिय भूमिका रही है।