पहले से ज्यादा भव्य होगी सामाजिक समरसता कावड़ यात्रा, प्रांजल खुद गांव-गांव जाकर दे रहे निमंत्रण

सामाजिक समरसता कावड़ यात्रा की तैयारियाें का वीडियो देखने के लिए खबर के नीचे दी गई लिंक क्लिक करें

पहले से ज्यादा भव्य होगी सामाजिक समरसता कावड़ यात्रा, प्रांजल खुद गांव-गांव जाकर दे रहे निमंत्रण

26 जुलाई को श्री मनकामनेश्वर महादेव मिंडाजी से शुरू होगी, 28 को सैलाना के श्री केदारेश्वर महादेव का करेंगे जलाभिषेक

जावरा. विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय के पुत्र प्रांजल पांडेय के नेतृत्व में इस बार भी 26 जुलाई से सामाजिक समरसता कावड़ यात्रा निकाली जाएगी। तैयारियों के हिसाब से इस बार की यह कावड़ यात्रा पिछले 2 सालों के मुकाबले ज्यादा बड़ी और भव्य होगी।

    आयोजन शिव भक्त सेवा समिति करेगी। युवा नेता एवं समिति प्रमुख प्रांजल पांडेय खुद टीम के साथ गांव-गांव और घर-घर जाकर श्रद्धालुओं को यात्रा में शामिल होकर धर्म जागरण का परिचय देने के लिए निमंत्रण दे रहे है। गांव-गांव में चौपालों पर बैठकों का दौर चल रहा है। पहले चरण की बैठक जावरा में हो चुकी, जहां सैकड़ों की तादाद में समर्थक जुटे थे। अब गुरुवार को कालूखेड़ा में श्री मंशापूर्ण हनुमान मंदिर परिसर में इसे लेकर बैठक हुई। यहां से सभी ग्रामवासियों को यात्रा में सम्मलित होने का आव्हान किया गया। बैठक में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य के.के. सिंह कालूखेड़ा, युवा उद्योगपति महेंद्र सिंह बामनखेड़ी, भाजपा के वरिष्ठ नेता महेश सोनी, सुखेड़ा मंडल अध्यक्ष रितेश जैन, जावरा मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा विशेष रूप से मौजूद थे। इन्होंने समरसता कावड़ यात्रा का फोल्डर भी विमोचित किया। इन सभी अतिथियों का गांव की तरफ से हनुमंत सिंह चंद्रावत ने साफा बांधकर व श्रीफल भेंट करके स्वागत किया।

26 की शाम जावरा नगर भ्रमण, 28 को जलाभिषेक व महाआरती होगी

 बैठक में ग्रामीणों को समिति प्रमुख प्रांजल पांडेय ने सामाजिक समरसता कावड़ यात्रा की जानकारी देते हुए बताया कि कावड़ यात्रा 26 जुलाई की सुबह मिंडाजी त्रिवेणी संगम स्थित श्री मनकामनेश्वर महादेव मंदिर से पूजा-पाठ के साथ शुरू होगी। ये 26 की ही शाम को जावरा में भ्रमण करेगी और फिर श्री जागनाथ महादेव मंदिर परिसर पहुंचेगी। यहां विश्राम के बाद अगले दिन 27 जुलाई की सुबह पिपलौदा क्षेत्र होते हुए सैलाना में श्री केदारेश्वर महादेव मंदिर पहुंचेगी। वहां 28 जुलाई को महादेव का जलाभिषेक किया जाएगा। इसके बाद महाआरती के साथ यात्रा संपन्न होगी।

सामाजिक समरसता कावड़ यात्रा की तैयारियों का वीडियो देखने के लिए यह लिंक क्लिक करें https://youtu.be/VpqTpIuVkOA?si=5aIj8Ubq7xD6VFyI

हमारे यू-ट्यूब चेनल @khabarpadho_in को सब्सक्राइब और वीडियो को लाइक जरूर करें।