अब 3 अगस्त को आएंगे नगरीय विकास मंत्री विजयवर्गीय, 20 करोड़ के कार्यों का करेंगे शिलान्यास
पहले 26 जुलाई को आना थे लेकिन तब स्थगित हो गया था उनका कार्यक्रम

रतलाम. नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय पहले 26 जुलाई को जावरा आने वाले थे लेकिन तब दौरा स्थगित हो गया था। अब वे 3 अगस्त को जावरा आएंगे। नगर पालिका द्वारा आयोजित करीब 20 करोड रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे। इसे लेकर नगरपालिका ने नए सिरे से निमंत्रण पत्र जारी कर दिए है। कार्यक्रम में विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय अध्यक्षता करेंगे। सांसद सुधीर गुप्ता विशिष्ट अतिथि रहेंगे। जबकि भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय और सैलाना के पूर्व विधायक हर्ष विजय गेहलोत विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम टीजीपी रिसोर्ट पिपलौदा रोड पर 3 अगस्त को दोपहर 1 बजे होगा। नगरपालिका अध्यक्ष अनम मोहम्मद यूसुफ कड़पा और उपाध्यक्ष सुशील कोचट्टा ने कार्यक्रम सफल बनाने की अपील की है।