जावरा को दोहरीकरण के साथ ही मिली नई ट्रेन की सौगात, जावरा में है स्टापेज
भाजपा नेताओं ने किया ट्रेन चालक का स्वागत, जानिए कहां-कहां जाएगी व जावरा में कितने मिनट रुकेगी ये ट्रेन

जावरा. राजस्थान के भगत की कोठी से हैदराबाद के काचीगुड़ा स्टेशन के बीच करीब 1949 किलोमीटर का रेल सफर अब और आसान हो गया है। रेलवे दोहरीकरण का जावरा क्षेत्र में काम पूरा होने के साथ ही जावरा को भगत की कोठी काचीगुड़ा एक्सप्रेस की सौगात भी मिल गई है। ये ट्रेन इसी सप्ताह चालू हुई और नियमित चल रही है।
जावरा स्टेशन पर 2 मिनट का स्टापेज, आने-जाने का समय
17605 काचीगुड़ा से भगत की कोठी रूट सुबह 7.45 बजे आएगी
17606 भगत की कोठी से काचीगुड़ा रुट सुबह 9.48 बजे आएगी
इसी रूट की ये साप्ताहिक ट्रेन भी रविवार व मंगलवार को रुकेगी जावरा
07615 काचीगुड़ा से भगत की कोठी रूट रात 10.30 बजे आएगी
07616 भगत की कोठी से काचीगुड़ा रुट सुबह 9.46 बजे आएगी
इन प्रमुख स्टेशनों की यात्रा हुई आसान
पाली मारवाड़, मारवाड़ जंक्शन, अजमेर जंक्शन, चित्तौड़गढ़ जंक्शन, रतलाम जंक्शन, उज्जैन जंक्शन, मक्सी जंक्शन, इटारसी जंक्शन, खंडवा जंक्शन, अकोला जंक्शन, पूर्णा जंक्शन, निजामाबाद जंक्शन, काचीगुड़ा स्टेशन
भाजपा नेताओं ने किया ट्रेन चालक का साफा बांधकर स्वागत
सोमवार को जब पहली बार ट्रेन जावरा स्टेशन आई तो भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष कानसिंह चौहान के नेतृत्व में सुनील भावसार, देवेंद्र शर्मा, रतनलाल लाकड़, निर्मला हाड़ा, रितेश जैन, शिवेंद्र माथुर, प्रदीप शर्मा, पुष्कर मालवीय, सुधीर सेठिया, अंजनीनंदन उपाध्याय, धीरज शर्मा, प्रहलादसिंह हाड़ा, जवाहरलाल चौधरी, राकेश लाखन, राजेश चावरे आदि ने ट्रेन चालक का साफा बांधकर फूलमाला से स्वागत किया।