आखिर एसडीएम के खिलाफ पटवारियों ने क्यों किया प्रदर्शन, जानने के लिए पढ़े ये खबर
समयमान-वेतनमान, भत्ते, एरियर सहित कई मांगों को लेकर पटवारियों ने खोला मोर्चा

रतलाम. जिले के जावरा अनुविभाग में शुक्रवार को पटवारियों ने एसडीएम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। प्रांत पटवारी संघ जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पाटीदार के नेतृत्व में अनुविभाग के पटवारियों ने दोपहर में चौपाटी बस स्टैंड के सामने स्थित एसडीएम कार्यालय परिसर पहुंचकर प्रदर्शन किया। एसडीएम के खिलाफ नारेबाजी की और फिर नायब तहसीलदार भगवान सिंह ठाकुर को एसडीएम के खिलाफ ज्ञापन दिया। पटवारियों ने कहा कि समयमान-वेतनमान का लाभ दूसरी जगह मिल गया लेकिन जावरा में नहीं दिया गया, जो दें। कुछ भत्ते और एरियर बाकी है, उसका भी भुगतान नहीं हो रहा है। सीआर कई पटवारियों की नहीं लिखी गई, इसके कारण जरूरी लाभ नहीं मिल रहे। कुछ पटवारियों को ड्रोन सर्वे के दौरान किए गए कार्यों का मानदेय नहीं मिला है। कई पटवारियों को निलंबित या अन्य कार्रवाई कर दी लेकिन अब तक उन्हें बहाल नहीं किया है। ऐसी कई मांगे है, जिनका निराकरण नहीं हुआ। इसलिए हमें धरना प्रदर्शन करना पड़ा। हालांकि इनके प्रदर्शन के दौरान एसडीएम त्रिलोचन गौड़ उनके कार्यालय में मौजूद नहीं थे। वे इंदौर गए हुए थे। उनका कहना है कि पात्रता अनुसार और नियमानुसार लाभ कर्मचारियों को दिए जा रहे है। नियमों को नजरअंदाज करके कोई निर्णय नहीं ले सकते है।
पटवारियों के प्रदर्शन और उनकी क्या मांगें है, इसका वीडियो देखने-सुनने के लिए यह लिंक क्लिक करें