नगरपालिका चुनाव के तीन साल बाद भाजपा में शामिल हुए वार्ड 9 की पार्षद और उनके पुत्र दशरथ कसानिया

नगरीय विकास मंत्री विजयवर्गीय की मौजूदगी में विधायक डॉ. पांडेय के निवास पर ऑनलाइन सदस्यता ली
जावरा. नगरपालिका चुनाव में वार्ड नंबर 9 से पार्षद पद के लिए जानीबाई धाकड़ ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था। तब से वे निर्दलीय होकर स्वतंत्र राजनीति कर रहीं थीं लेकिन अब भाजपा की विचारधारा के साथ पार्टी अनुशासन की कतार में शामिल हो गई हैं। पार्षद श्रीमती धाकड़ और उनके पुत्र दशरथ कसानिया (धाकड़) ने निकाय चुनाव के तीन साल बाद अब जाकर भाजपा की ऑनलाइन सदस्यता ग्रहण कर ली। पिछले दिनों जावरा प्रवास पर आए नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की मौजूदगी में विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय के निवास स्थान पर पार्षद और उनके पुत्र ने भाजपा की सदस्यता ली। इस पर मंत्री एवं पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव विजयवर्गीय और विधायक डॉ. पांडेय ने पार्षद व पुत्र को पार्टी में शामिल होने की शुभकामनाएं देते हुए पार्टी का दुपट्टा पहनाकर सम्मान भी किया। इसके बाद पहली बार 7 अगस्त को पार्षद प्रतिनिधि दशरथ कसानिया अधिकारिक तौर पर भाजपा नगर मंडल की बैठक में भी शामिल हुए। भाजपा ने गुरुवार को हर घर तिरंगा अभियान की बैठक में उन्हें बतौर पार्टी कार्यकर्ता के तौर पर बुलाकर पार्टी के अभियान से अवगत करवाया और सक्रियता से कार्य करने के लिए कहा है। सदस्यता के दौरान भाजपा के नेता महेश सोनी, नगर अध्यक्ष राजेश शर्मा, विधायक प्रतिनिधि अजय सिंह भाटी, युवा नेता प्रांजल पांडेय के साथ ही वार्ड नंबर 9 की एकता मंच के कार्यकर्ता भी मौजूद थे।