आलोट में पिता ने ही अपने बेटे को चाकू मारकर कर दी हत्या, जाने क्या है कारण

पुलिस ने आरोपी पिता पर केस दर्ज करके हिरासत में लिया, जांच शुरू

आलोट में पिता ने ही अपने बेटे को चाकू मारकर कर दी हत्या, जाने क्या है कारण

रतलाम. जिले के आलोट ब्लॉक के गांव धरोला में 6 अगस्त की रात करीब 11:30 एक पिता ने ही अपने बेटे की गला रेत कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पिता पर केस दर्ज करके उसे हिरासत में ले लिया है।

      आलोट पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार धरोला निवासी गोवर्धन चौधरी ने अपने बेटे समरथ (26) से पानी पीने के लिए मांगा था। उस वक्त माता-पिता दोनों झगड़ रहे थे। बेटे ने सोचा कि आए ये दिन झगड़ते हैं। उसने ध्यान नहीं दिया और पानी नहीं पिलाया। इस बात से गुस्से में आए पिता ने घर के बाहर खड़े बेटे समरथ के गले पर चाकू मार दिया। इससे वह गंभीर घायल हो गया। परिजन अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी पिता गोवर्धन चौधरी के खिलाफ केस दर्ज किया और मामले की जांच शुरू कर दी है।