कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पटवारी के खिलाफ धाकड़ समाज का प्रदर्शन, पुतला जलाया, थाने में की शिकायत

व्यक्ति विशेष को लेकर पूरे समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने से नाराज है धाकड़ समाज

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पटवारी के खिलाफ धाकड़ समाज का प्रदर्शन, पुतला जलाया, थाने में की शिकायत

जावरा. धाकड़ समाज ने रविवार दोपहर नगर के घंटाघर चौराहे पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की। वहीं जीतू पटवारी का पुतला भी जला दिया। इसके बाद सिटी थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह जादौन को ज्ञापन देकर कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग भी की गई।

        समाज के राजेश धाकड़ (आरडी) और दशरथ कसानिया ने बताया कि सार्वजनिक मंच से व्यक्ति विशेष की बात को लेकर जीतू पटवारी ने पूरे समाज को आपत्तिजनक टिप्पणी से ठेस पहुंचाई है। समाज इससे आहत है और हम मानसिक प्रताड़ना मेहसूस कर रहे है। इसलिए जीतू पटवारी के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग भी की गई है। बताया जा रहा है कि रतलाम में भी धाकड़ समाजजन ने जीतू पटवारी का विरोध प्रदर्शन किया और नारेबाजी करते हुए कार्रवाई की मांग की है।