गोली चली: हुसैन टेकरी क्षेत्र में रास्ते से हटने की छोटी सी बात पर फायरिंग, पुलिस ने शुरू की जांच

रात 10:30 बजे की घटना, औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने दर्ज किया केस

गोली चली: हुसैन टेकरी क्षेत्र में रास्ते से हटने की छोटी सी बात पर फायरिंग, पुलिस ने शुरू की जांच

रतलाम. जिले के जावरा में स्थित हुसैन टेकरी क्षेत्र में शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे के आसपास रास्ते से हटने संबंधी एक छोटे से विवाद में स्कूटी से आए दो युवकों ने रोड पर खड़े एक व्यक्ति के ऊपर हवाई फायरिंग कर दी। औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने मामले में अज्ञात दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी हैं। हालांकि पुलिस का कहना है फरियादी फारुख खान निवासी हुसैन टेकरी रोजाना रोड की रिपोर्ट पर हवाई फायरिंग का केस दर्ज कर लिया है, लेकिन फायरिंग हुई अथवा नहीं इसको लेकर अभी मामला जांच में है। जांच में तथ्य सामने आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। बताया जा रहा है कि फारूख अपने घर के बाहर रोड पर कहीं बैठा था। तभी स्कूटी से दो लोग वहां से निकल रहे थे। उन्होंने रास्ते से हटने का कहा। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया और स्कूटी से आए लोग विवाद के बाद जाते-जाते हवाई फायरिंग कर गए। हालांकि इससे किसी को नुकसान होने की खबर नहीं है। लेकिन पुलिस ने गंभीरता के साथ मामले की जांच शुरू कर दी है।