नरवाई प्रबंधन के लिए हैप्पी सीडर, सुपर सीडर एवं स्मार्ट सीडर अनुदान पर खरीदें किसान

किसान बैंक से 4500 रुपए का डिमांड ड्राफ्ट बनवाकर यंत्र अनुदान हेतु आवेदन कर सकते है 

ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके, 50 फीसदी तक अनुदान का है प्रावधान 

रतलाम. कृषि विभाग के सहायक कृषि यंत्री ने बताया गया कि कृषि अभियांत्रिकी विभाग द्वारा नरवाई प्रबंधन करने में उपयोगी हैप्पी सीडर, सुपर सीडर एवं स्मार्ट सीडर जैसे आधुनिक कृषि उपकरणों को क्रय करने हेतु    कृषकों को अनुदान सहायता का लाभ देने के लिए दिनांक 05 जुलाई 2025 से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। किसान बैंक से 4500 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट बनवाकर यंत्र अनुदान हेतु आवेदन कर सकते हैं। 

हैप्पी सीडर एक ऐसा यंत्र हैं जो संरक्षित कृषि की अवधारणा को साकार करता हैं। इस उपकरण के माध्यम से पिछली फसल के अवशेषों को हटाए बिना ही आगामी फसल की बुआई की जा सकती हैं। कृषकों के मध्य गलत अवधारणा हैं कि फसल अवशेष नवीन बीज के अंकुरण में बाधा बनेंगे जो की भ्रामक हैं, किसान भाइयों का जागरूक होना आवश्यक हैं।

सुपर सीडर एक ऐसा यंत्र हैं जो आधुनिक रोटरी सिस्टम के द्वारा खेत की तैयार करने एवं बीज की बुआई का कार्य एक ही बार में करता हैं। स्मार्ट सीडर , सुपर सीडर का ही एक विकल्प हैं जो केवल बुआई के क्षेत्र या लाइन में ही जुताई का कार्य करता हैं, स्मार्ट सीडर कम क्षमता के ट्रैक्टर द्वारा भी संचालित किया जा सकता हैं।

यह तीनों यंत्र किसान भाइयों के बहुमूल्य समय एवं लागत को भी बचाते हैं, इन यंत्रों पर 50  प्रतिशत अनुदान सहायता का प्रावधान हैं। अधिक जानकारी के लिए www.mpdage.org पर जाए। सूचना स्त्रोत:- रतलाम जनसंपर्क