एंटी डिप्रेशन व बीपी समेत कई सारी टेबलेट्स खा गए डीएसपी, गंभीर हालत में रतलाम रेफर

रतलाम. रतलाम जिले के जावरा में स्थित एसएएफ की 24वीं बटालियन में पदस्थ डीएसपी रामबाबू पाठक की तबीयत 1 अगस्त शुक्रवार सुबह अचानक खराब हो गई। परिजन की सूचना पर बटालियन के अन्य अधिकारी और जवान उन्हें लेकर पिपलौदा रोड स्थित नर्सिंग हाेम पहुंचे। वहां डॉ. हमीर सिंह राठौर ने उनका प्रारंभिक उपचार किया और गंभीर हालत के चलते रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। डॉक्टर्स के मुताबिक डीएसपी पाठक का भोपाल के एक अस्पताल से डिप्रेशन संबंधी उपचार चल रहा था। वे काफी लंबे समय से ब्लड प्रेशर सहित डिप्रेशन व अन्य टेबलेट्स ले रहे थे। परिजन के मुताबिक सुबह उन्होंने डिप्रेशन के साथ ही अन्य टेबलेट्स एक साथ खा ली। इसी से तबीयत बिगड़ी और उन्हें रतलाम रेफर किया है। इन्होंने ये कदम क्यों उठाया, इसे लेकर फिलहाल अन्य कोई कारण सामने नहीं आया है।