जावरा मेडिकल एसोसिएशन में राजेश सेठिया अध्यक्ष व आशीष दासोत सचिव बने
मेडिकल एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी गठित

प्रकाश चौरड़िया, सुशील कोचट्टा संरक्षक और चंद्रेश कोचट्टा कोषाध्यक्ष मनोनीत
आशीष दासोत
चंद्रेश कोचट्टा
रतलाम/जावरा. जावरा मेडिकल एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी गठित की गई। इसमें अध्यक्ष राजेश सेठिया, सचिव आशीष दासोत, कोषाध्यक्ष चंद्रेश कोचट्टा को मनोनीत किया है। संरक्षक प्रकाश चौरड़िया व सुशील कोचट्टा और परामर्शदाता सुरेश भावसार, शिव सेठिया है। वहीं उपाध्यक्ष संदीप जागीरदार, दिलीप सेठिया, सुनील भावसार को बनाया। सह-सचिव मनीष मंडवारिया, सह कोषाध्यक्ष बद्रीलाल सूर्यवंशी, कार्यक्रम संयोजक प्रवीण जैन, प्रचार सचिव प्रमोद पुरोहित, संगठन सचिव विमल पोखरना, यात्रा संयोजक पंकज चारोड़िया, स्वास्थ्य सचिव शैलेंद्र चंदेलकर को बनाया गया है। कार्यकारिणी में सदस्य सुनील शाकल्य, सलीम मोहम्मद, दीपक अग्रवाल, भूपेंद्र पुरोहित, ब्रिज कुमार चौधरी, नरेश राठौर, रुपेश चपड़ोद, दिनेश बोहरा, घनश्याम राठौर, मयंक सकलेचा है।