पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक गुप्‍ता ने उज्जैन में सिंहस्थ से जुड़ी रेलवे की तैयारियां देखी

उज्जैन के विभिन्न स्टेशनाें पर सिंहस्‍थ सहित अन्‍य कार्यों का लिया जायजा

पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक गुप्‍ता ने उज्जैन में सिंहस्थ से जुड़ी रेलवे की तैयारियां देखी
 
रतलाम. पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक विवेक कुमार गुप्ता ने 16 जुलाई 2025 को रतलाम मंडल के उज्‍जैन स्‍टेशन का दौरा किया। उन्होंने उज्‍जैन में वर्ष 2028 में आयोजित होने वाले सिंहस्‍थ से संबंधित रेलवे की तैयारियों एवं अन्‍य कार्यों का जायजा लिया।
        रेल मंडल रतलाम के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने मीडिया को जानकारी दी कि महाप्रबंधक श्री गुप्ता ने वहां रतलाम मंडल रेल प्रबंधक अश्‍वनी कुमार एवं मंडल के अन्‍य अधिकारियों के साथ अवंतिका कॉन्‍फ्रेंस हॉल में बैठक ली। इसमें निर्माण विभाग के अधिकारी भी शामिल हुए। जिसमें पावर पाईंट प्रेजेंटेशन के माध्‍यम से सिंहस्‍थ-2028 के लिए मंडल के विभिन्‍न विभागों द्वारा की जा रही तैयारियों के साथ ही ट्रेन ऑपरेशन व अन्‍य कार्यों की प्रगति के बारे में महाप्रबंधक पश्चिम रेलवे को बताया गया। 
महाप्रबंधक पश्चिम रेलवे की सांसद अनिल फिरोजिया के साथ भी बैठक हुई। इस दौरान उज्‍जैन क्षेत्र से संबंधित रेलवे की योजनाओं एवं सिंहस्‍थ से संबंधित कार्यों की चर्चा हुई। महाप्रबंधक गुप्‍ता ने उज्जैन यार्ड में जारी नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की प्रगति का जायजा लेने के साथ ही सिंहस्थ के मद्देनजर उज्जैन, विक्रमनगर, पिंगलेश्वर, चिंतामण गणेश व नईखेड़ी स्टेशनों का निरीक्षण भी किया है।

आलोट-उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया के साथ बैठक में भी महाप्रबंधक ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की है।