कुत्ता घुमाने की मामूली बात पर चाकू घोपकर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी गिरफ्तार
ताल का है घटनाक्रम : गंभीर घायल निलेश राठौर, उसका बेटा शुभम व रिश्तेदार सचिन रेफर

रतलाम. जिले के ताल नगर में 1 अगस्त शुक्रवार की रात करीब पौने 11 बजे अपनी दुकान के बाहर कुत्ते को घुमाने निकले ताल निवासी निलेश राठौर का बाइक सवार दो युवकों से झगड़ा हो गया। बाइक सवार सद्दाम मंसूरी और उसके साथी सुरेश मालवीय निवासी ग्राम जमुनिया शंकर ने निलेश पर आपत्तिजनक कमेंट्स करते हुए कहा कि कुत्ते को रोड से हटा ले। जब निलेश ने तमीज से बात करने के लिए कहा तो सद्दाम व सुरेश ने झगड़ा शुरू कर दिया और फिर सद्दाम ने अपनी जेब से चाकू निकालकर निलेश राठौर के पेट में घोप दिया। बीच-बचाव करने पहुंचे निलेश के बेटे शुभम और रिश्तेदार सचिन को भी जान से मारने की नियत से उन दोनों के पेट में भी चाकू घोप दिए। गंभीर घायल निलेश, शुभम व सचिन को इंदौर रेफर किया है। इधर ताल थाना पुलिस ने आरोपी सद्दाम मंसूरी व सुरेश मालवीय को शुक्रवार दोपहर गिरफ्तार कर लिया है। इनके खिलाफ हत्या के प्रयास समेत विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।