अरे ये क्या.. कीचड़ में ही धरने पर बैठ गए नेताजी, रोड पर ही लगा दिए बेशर्म प्रजाति के पौधे
बड़ावदा के वार्ड नंबर 9 में कांग्रेस नेता व पार्षद कीचड़ में क्याें बैठे, जानने के लिए खबर में दी लिंक क्लिक करके देखें वीडियो

रतलाम. जिले के बड़ावदा नगर के वार्ड नंबर 9 में गुरुवार 31 जुलाई 2025 को कांग्रेस के नेता और पार्षद कीचड़ में ही धरने पर बैठ गए। उन्होंने नगरपरिषद के जिम्मेदारों पर लापरवाही के आरोप लगाए। बोले कि अधिकारी और यहां के अन्य जिम्मेदारों को जगाने के लिए खराब सड़क पर ही बेशर्म प्रजाति के पौधे भी लगाए है।
हैरान करने वाली बात ये रही कि इतना सबकुछ होने के बावजूद बड़ावदा नगर परिषद के सीएमओ शाम तक मौके पर नहीं पहुंचे। सिर्फ ये ही नहीं एसडीएम त्रिलोचन गौड़ और तहसीलदार भगवान सिंह ठाकुर ने भी सीएमओ मनोज कुमार शर्मा को फोन लगाए लेकिन उन्होंने उनकी भी बात नहीं मानी और मौके पर जाकर आश्वासन देने या वैकल्पिक व्यवस्था करवाने की बजाय वे फोन बंद करके बैठ गए। इधर समाधान नहीं होने से कांग्रेस नेता राधेश्याम चौहान, नेता प्रतिपक्ष पदमा हिंगड़ समेत अन्य नेता रात 10 बजे तक धरने पर कीचड़ में ही बैठे रहे। दिन में नायब तहसीलदार ठाकुर ने मौके पर जाकर समझाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुए।
आखिर एसडीएम ने वहां के इंजीनियर को मौके पर भेजा। फिर रात में पुलिस भी पहुंची और हस्तक्षेप किया। पुलिस ने घर जाकर सीएमओ से बात की। तब कहीं जाकर रात 10.15 बजे सीएमओ मौके पर पहुंचे तथा कहा कि सुबह चूरी डलवा देंगे, अभी रात में कोई साधन उपलब्ध नहीं है। कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि सुबह समय पर चूरी डालकर वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की तो फिर आंदोलन करेंगे। नेताओं का कहना है कि स्थायी निराकरण के लिए परिषद पक्का रोड़ बनाकर जनता को सुविधा दें। उन्होंने पक्की सड़क बनाने की मांग को लेकर ही प्रदर्शन किया था।
कीचड़ में धरना प्रदर्शन का वीडियो देखने के लिए यह लिंक क्लिक करें https://youtube.com/shorts/jOq4KecJw8w?si=equ0KcCM24GdivlG