एसडीएम गौड़ अशोकनगर गए, जावरा में सुनील जायसवाल ने संभाला कार्यभार
आलोट एसडीएम जायसवाल को जावरा अनुविभाग का अतिरिक्त प्रभार मिला

जावरा. एसडीएम त्रिलोचन गौड़ का 4 अगस्त 2025 को अशोकनगर जिले में ट्रांसफर हो गया था। वे 29 अगस्त शुक्रवार को जावरा से रिलीव हो गए और अशोकनगर के लिए रवाना भी हो गए है। उनकी जगह जावरा अनुविभाग की कमान आलोट एसडीएम सुनील जायसवाल को सौंपी गई है। कलेक्टर आदेश के बाद एसडीएम जायसवाल शुक्रवार को जावरा आए और स्थानांतरित एसडीएम गौड़ से जावरा का चार्ज लेकर कार्यभार संभाल लिया है। इस दौरान दोनों अनुविभागीय अधिकारियों ने एक-दूसरे का पुष्प गुच्छ भेंट करके स्वागत व सम्मान भी किया।