जावरा में महालक्ष्मी नमकीन दुकान में चोरी, झामनदास देवानी की किराना दुकान के भी ताले तोड़े
सांसद प्रतिनिधि प्रदीप चौधरी के ताल रोड स्थित फार्म हाउस पर भी बड़ी चोरी

सिटी थाना पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर जांंच शुरू कर दी है।
जावरा. नगर में रेलवे फाटक के पास स्थित दो दुकानों के ताले रात में टूट गए। शनिवार सुबह 9 बजे जब दुकानदार पहुंचे तो उन्हें घटना की जानकारी मिली। महालक्ष्मी नमकीन दुकान के संचालक अंकित और दीपक पोरवाल के मुताबिक इनकी दुकान में घुसकर चोरों ने करीब 70,000 रुपए से अधिक की नकद राशि चुरा ली। जबकि थोड़ी दूर स्थित झामनदास देवानी की किराना दुकान के शटर के 2 ताले भी तोड़े है। हालांकि वहां इंटरलॉक था जो चोर नहीं खोल पाए। इसलिए किराना दुकान से कुछ चोरी नहीं गया है। सूचना मिलते ही सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी कैमरा खंगालने के साथ ही चोरों की तलाश की जा रही है।
वहीं भाजपा नेता एवं सांसद प्रतिनिधि प्रदीप चौधरी के ताल रोड स्थित फार्म हाउस पर भी बीती रात बड़ी चोरी हो गई। चौधरी अभी मुंबई पारिवारिक कार्यों से गए हुए हैं और यहां जो कर्मचारी था वह भी इलाज करवाने के लिए जावरा शहर आया था। इस बीच चोरों ने फार्म हाउस पर धावा बोला और वहां से टीवी, एसी व फ्रिज सहित कई इलेक्ट्रिक उपकरण ले गए और कर्मचारी के चांदी के जेवर रखे थे। वह भी चोरी कर गए हैं। औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।