जावरा एसडीएम त्रिलोचन गौड़ का अशोकनगर ट्रांसफर
रचना शर्मा या तरुण जैन हो सकते है जावरा के नए एसडीएम

एसडीएम त्रिलोचन गौड़
जावरा. एसडीएम त्रिलोचन गौड़ का अशोक नगर जिले में ट्रांसफर हो गया है। मप्र शासन ने सोमवार को 177 संयुक्त कलेक्टर स्तर के अधिकारियों के ट्रांसफर ऑर्डर जारी किए। इसी में जावरा एसडीएम गौड़ का नाम भी है। दरअसल एसडीएम गौड़ की पत्नी अशोकनगर जिले में ही पदस्थ है। इसलिए गौड़ ने ही स्वैच्छिक स्थानांतरण का आवेदन दिया था, जो मंजूर हो गया। अब इनकी जगह संयुक्त कलेक्टर रचना शर्मा या फिर तरुण जैन को जावरा का नया एसडीएम बनाया जा सकता है। शर्मा अशोकनगर से तथा जैन झाबुआ जिले से ट्रांसफर होकर रतलाम जिले में आ रहे है। उनकी ज्वाइनिंग के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। रतलाम में पहले से पदस्थ संयुक्त कलेक्टर अनिल भाना को जिले में ही भू-प्रबंधन अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है।