रतलाम जिले में तहसीलदार, नायब तहसीलदार, भू अभिलेख समेत 17 अधिकारियों की नई पद स्थापना
जिले में पहले से पदस्थ विभिन्न तहसीलदार, नायब तहसीलदार और दूसरे जिलों से ट्रांसफर होकर आए अधिकारियों की नई पद स्थापना के आदेश जारी

जावरा से प्रभारी तहसीलदार संदीप इवने को नामली भेजा, यहां नए तहसीलदार पारस वैश ने कार्यभार संभाला
आलोट में पंकज पवैया और ताल में पटेल को दी जिम्मेदारी
रतलाम. रतलाम जिले में पहले से पदस्थ विभिन्न तहसीलदार, नायब तहसीलदार और दूसरे जिलों से ट्रांसफर होकर आए अधिकारियों की कलेक्टर राजेश बाथम ने नई पद स्थापना के आदेश जारी किए हैं। इसमें कई अधिकारी इधर से उधर ट्रांसफर भी हुए हैं। यहां देखिए सूची कौन अधिकारी कहां पदस्थ किए गए है। गुरुवार शाम करीब 4 बजे आगर-मालवा से स्थानांतरित होकर आए नवागत तहसीलदार पारस वैश ने जावरा तहसील में कार्यभार संभाल लिया है।
नवागत तहसीलदार पारस वैश