गुरु गोविंद दोऊ खड़े, काके लागू पाय, बलिहारी गुरु आपने गोविंद दियो बताय...
संत श्री कबीरदास जी के इस दोहे का अर्थ है कि जब गुरु और गोविंद (भगवान) दोनों सामने खड़े हों तब पहले गुरु के चरणों में नमन करना चाहिए क्योंकि गुरु ने ही गोविंद तक पहुंचने का मार्ग दिखाया है।

जावरा. संत श्री कबीरदास जी के इस दोहे का अर्थ है कि जब गुरु और गोविंद (भगवान) दोनों सामने खड़े हों तब पहले गुरु के चरणों में नमन करना चाहिए क्योंकि गुरु ने ही गोविंद तक पहुंचने का मार्ग दिखाया है।
गुरु पूर्णिमा उन्हीं परमपूज्य गुरु की पूजन करने और उनका आशीर्वाद लेने का शुभ दिन है। वैसे तो हर माह की पूर्णिमा का विशेष महत्व है लेकिन आषाढ़ माह की पूर्णिमा गुरु को समर्पित है। इसीलिए आज गुरुवार को गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में हर शिष्य अपने गुरु को नमन कर रहा है। वहीं विभिन्न मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान भी किए जा रहे है। आप भी अपने गुरुजी से आशीर्वाद लेकर जीवन को धन्य बनाएं।
श्री दामोदर वंशीय जूना गुजराती दर्जी समाज ने धूमधाम से मनाया गुरु पूर्णिमा महोत्सव
बैंडबाजों व घोड़े-बग्घी के साथ निकाली कलश यात्रा, महाआरती की
गुरु पूर्णिमा उत्सव यहां नगर में श्री दामोदर वंशीय जूना गुजराती दर्जी समाज सकल पंच द्वारा धूमधाम से मनाया जा रहा है। दो दिनी महोत्सव के तहत समाजजन ने बुधवार को लालागली स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर में हवन किया। शाम को सेजावता स्थित श्री गुरु टेकचंद धाम भूमि स्थल से वाहन रैली निकाली। रात में मंदिर परिसर में संगीतमय भजन संध्या हुई। आज गुरुवार को गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में लालागली स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर में सुबह 6 बजे गुरु महाराज का अभिषेक हुआ। 10 बजे बैंडबाजों और घोड़े-बग्घी के साथ कलशयात्रा निकाली गई। समाजजन ने जगह-जगह स्वागत द्वार लगाए है। दोपहर में श्रीश्री 1008 गुरु टेकचंदजी महाराज की महाआरती के बाद महाप्रसादी का आयोजन हुआ।
श्री मंशापूर्ण हनुमान मंदिर व श्री माधवानंद आश्रम में हुए आयोजन, विधायक डॉ पांडेय ने लिया आशीर्वाद
मंदिर परिसर में श्री सांई बाबा के मंगल स्नान किया गया।
गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में श्री मंशापूर्ण हनुमान मंदिर में भी धूमधाम से उत्सव मनाया जा रहा है। सुबह 10 बजे श्री सांई बाबा का मंगल स्नान करके दोपहर 12 बजे धूप आरती की गई। शाम 7 बजे सभी देवी-देवताओं की महाआरती करके प्रसाद वितरण किया गया। इसी तरह खाचरौद नाका रोड स्थित श्री माधवानंद आश्रम (स्वामीजी की कुटिया) में भी श्री हीरानंद जी महाराज के सानिध्य में गुरु महाराज स्वामी श्री माधवानंदजी और स्वामी श्री गुरु मुखानंदजी महाराज का अभिषेक और विशेष पूजन तथा विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान किए गए। विधायक डॉ राजेंद्र पांडेय ने भी आश्रम पहुंचकर संत श्री हीरानंद जी महाराज से आशीर्वाद लिया और उनका सम्मान भी किया। यहां दूर-दराज से श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच रहे है। शाम को खाचरौद रोड स्थित एक रिसार्ट में भी गुरु पूर्णिमा महोत्सव का मनाया गया।