पहले सावन सोमवार को भोलेबाबा ने कहां किस रूप में शृंगार किया, यहां करें दर्शन

सावन के पहले सोमवार को हर हर महादेव की गूंज के साथ शिव भक्ति में डूबे रहे श्रद्धालु

पहले सावन सोमवार को भोलेबाबा ने कहां किस रूप में शृंगार किया, यहां करें दर्शन

श्री जागनाथ महादेव मंदिर में हुई महाआरती, दर्शन के लिए उमड़े भक्त, भजन संध्या भी हुई 

रतलाम/जावरा. सावन के पहले सोमवार को सुबह से ही जिले भर के शिव मंदिरों में भक्तों का ताता लगना शुरू हो गया था। शाम को शृंगार के बाद महाआरती हुई तो जयकारों से शिवालय गूंज उठे। जावरा में भी श्री जागनाथ महादेव मंदिर सहित लगभग सभी शिवालयों में भक्तों की भीड़ लगी है। भोले बाबा का आकर्षक श्रंगार किया और शाम को महाआरती हुई। रात तक दर्शनार्थी मंदिर पहुंचते रहे। पूल बाजार स्थित बड़े शंकर मंदिर की आकर्षक सजावट की गई है। श्री जागनाथ महादेव मंदिर परिसर में मधुर भजन संध्या का आयोजन भी हुआ। नगर के विभिन्न मंदिरों में महादेव का आकर्षक शृंगार हुआ। कहीं रूई से बाबा बर्फानी का रूप लिया तो कहीं भांग-मावे से शृंगार किया गया।

कल्पेश्वर महादेव को श्रद्धा से जल चढ़ा रहे श्रद्धालु

श्री कल्पेश्वर महादेव का मावे से शृंगार किया गया।

इधर रामबाग स्थित श्री कल्पेश्वर महादेव मंदिर में भी सुबह से ही जल चढ़ाकर भोले बाबा का आशीर्वाद लेने वालों की लाइन लगी है। यहां आस्था और मान्यता है कि जल चढ़ाने से कई लोगों की मनोकामनाएं पूर्ण हुई है। विभिन्न स्कूल जाने वाले विद्यार्थी भी अक्सर यहां दर्शन करके ही जाते हैं। इसलिए आम भक्तों के साथ थी विद्यार्थियों का भी यहां बड़ी तादाद में दर्शन के लिए आना होता है। यहां पर भी भगवान का मावे से श्रृंगार किया गया और महाआरती का आयोजन हुआ।

बाबा बर्फानी के रूप में दिए श्री रामेश्वर महादेव ने दर्शन 

खरीवाल कॉलोनी में विराजित श्री रामेश्वर महादेव मंदिर में भोले बाबा का रुई से बाबा बर्फानी के रूप में आकर्षक शृंगार किया गया । यहां शाम 7:30 बजे ढोल मजीरे और गाजे बाजे के साथ महाआरती की गई। श्री रामेश्वर महादेव सेवा समिति ने भक्तों से धर्म लाभ लेने का अनुरोध किया है।

इन मंदिरों में भी पहुंच रहे श्रद्धालु, शाम को होगी आरती

इसके अलावा नगर में पिपली बाजार स्थित श्री पिपलेश्वर महादेव मंदिर, खाचरोद नाका स्थित श्री लंकेश्वर महादेव मंदिर, गीता भवन स्थित श्री अमरनाथ महादेव मंदिर, नया मालीपुरा स्थित श्री नीलकंठ महादेव मंदिर,  बटालियन स्थित महादेव मंदिर, बस स्टैंड और कोर्ट परिसर स्थित महादेव मंदिर समेत सभी शिवालयों में सावन के पहले सोमवार को विशेष आरती की गई। दिनभर इन मंदिरों में भी श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे। पिपली बाजार स्थित श्री पिपलेश्वर महादेव का रुई से बाबा बर्फानी के रूप में आकर्षक शृंगार किया गया।

श्री मंशापूर्ण हनुमान मंदिर परिसर में विराजित भोलेनाथ का भांगे व मावे से शृंगार करके आरती की गई।

विवेकानंद कॉलोनी में श्री गंगेश्वर महादेव का रोद्र रूप में श्रृंगार करके महाआरती की गई

पिपलेश्वर महादेव का रुई से आकर्षक श्रंगार हुआ