जावरा-उज्जैन फोरलेन के नए अलाइनमेंट के विरोध में बारिश के बीच भी जारी है धरना प्रदर्शन
पहले जोयो तिराहे पर हुआ था 90 दिन का धरना, अब धाकड़ चौराहे पर हो रहा। वीडियो देखने के लिए खबर के नीचे दी हुई लिंक क्लिक करें

रतलाम. जिले के जावरा में उज्जैन से जावरा तक प्रस्तावित नए ग्रीन फील्ड फोरलेन को लेकर लगातार विरोध सामने आ रहा है। पहले जन संघर्ष समिति ने जोयो होटल तिराहे पर करीब तीन महीने तक धरना प्रदर्शन किया था। नया अलाइनमेंट जारी होने के बाद वे तो लगभग संतुष्ट हो गए लेकिन 23 जुलाई से नए अलाइनमेंट से प्रभावितों ने नया अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया, जो बारिश के बीच अभी भी जारी है। इसमें महू-नीमच हाईवे से लेकर हुसैन टेकरी चौराहे तक डाले गए नए अलाइनमेंट से प्रभावित हो रहे किसान और व्यापारी शामिल है। साथ ही ताल-आलोट रोड क्रॉसिंग वाले धाकड़ चौराहा के और अन्य प्रभावित भी इनके साथ जुड़ गए है। ये वाला प्रदर्शन जनहित संघर्ष समिति बनाकर किया जा रहा है।
धरना प्रदर्शन में दिख रहे प्रभावितों का कहना है कि नया अलाइनमेंट निरस्त करें। नया फोरलेन वहीं बनाए जहां वर्ष 2012 में जावरा-उज्जैन टू-लेन बायपास बनाया था लेकिन इस पुराने बायपास की जगह बनने वाला नया फोरलेन भी जमीन लेवल पर ही रहे तभी जनहित में होगा। या फिर भूतेड़ा से उज्जैन के बीच ग्रीन फील्ड नियमों से फोरलेन बनाएं और उसके आगे मतलब कि भूतेड़ा से महू-नीमच फोरलेन के बीच इस प्रोजेक्ट को स्थगित कर दें। भविष्य में बनाना जरूरी भी हो तो भूतेड़ा से लेकर भैसाना या बरगढ़ फंटे की तरफ नया फोरलेन बायपास निकालें ताकि शहर को नई कनेक्टिविटी मिलेगी। वह भी जमीन लेवल पर रहेगा तभी उस क्षेत्र के प्रभावितों को भविष्य में फायदा होगा। प्रभावितों ने ऐलान किया जब तक मांगें पूरी नहीं होगी धरना रोज सुबह से शाम तक धाकड़ चौराहे पर इसी तरह जारी रहेगा।
धरना प्रदर्शन और नारेबाजी का वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://youtube.com/shorts/xFCsH5JHWIc?si=gChuImE7sZRsZZQ8