पवित्र माह सावन शुरू होते ही शिव मंदिरों में बढ़ने लगे श्रद्धालु, गूंज रहा हर-हर महादेव
श्री जागनाथ महादेव मंदिर में हर सोमवार होगी भजन संध्या

चौथे सोमवार 4 अगस्त को नगर भ्रमण पर निकलेंगे भोले बाबा
रतलाम/जावरा. भगवान श्री शिव की भक्ति और आराधना का पवित्र माह सावन शुक्रवार से शुरू हो गया है। सावन शुरू होते ही नगर के शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की तादाद भी बढ़ने लगी है। नगर के पूल बाजार स्थित बड़े शंकर मंदिर (श्री जागनाथ महादेव मंदिर) में सुबह से ही भक्त पहुंचने लगे और जलाभिषेक के साथ ही पूजन किया। पूरे महीने यहां विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान होंगे। नगर के अन्य शिव मंदिरों में भी हर-हर महादेव की गूंज सुनाई दे रही है।
श्रीजागनाथ महादेव मंदिर परिसर में हर सोमवार की शाम भजन संध्या होगी। पहले सोमवार 14 जुलाई को हरि राजस्थानी की विशाल भजन संध्या होगी। दूसरे सोमवार 21 जुलाई को रतलाम के आकाश भवरिया भजनों की प्रस्तुति देंगे। तीसरे सोमवार 28 जुलाई को झालावाड़ के शेखर देव भजन संध्या में शिव भक्ति का अलख जगाएंगे। वहीं 4 अगस्त को सावन के चौथे सोमवार को राजाधिराज श्री जागनाथ महादेव नगर भ्रमण पर निकलेंगे। श्री जागनाथ महादेव भक्त मंडल बीएम ग्रुप और भक्तजन तैयारियों में जुट गए है।
28 जुलाई को निकलेगी श्री नीलकंठ महादेव की शाही सवारी
नया मालीपुरा स्थित श्री नीलकंठ महादेव मंदिर में भी सावन के दौरान रोज विशेष अनुष्ठान होंगे। 28 जुलाई को शाम 4 बजे नया मालीपुरा मठ मंदिर से श्री नीलकंठ महादेव की विशाल शाही सवारी निकाली जाएगी। श्री नीलकंठ महादेव भक्त मंडल ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है।