दोहरीकरण के लिए फिर मेगा ब्लॉक, जानें 29 व 30 जुलाई को कौन सी 4 ट्रेनें जावरा नहीं आएगी

ढोढर से कचनारा और दलौदा के बीच चल रहा दोहरीकरण का कार्य, इसीलिए लिया ब्लॉक

दोहरीकरण के लिए फिर मेगा ब्लॉक, जानें 29 व 30 जुलाई को कौन सी 4 ट्रेनें जावरा नहीं आएगी

रतलाम. पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के नीमच-रतलाम खंड के दोहरीकरण कार्य के अंतर्गत ढोढर-कचनारा-दलौदा रेल खंड के बीच दोहरीकरण कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। इसके लिए 29 व 30 जुलाई 2025 को मेजर ब्‍लॉक लिया गया है। इसलिए रतलाम मंडल की चार ट्रेनें दो दिन प्रभावित होगी। रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने बताया कि 29 जुलाई 2025 को यमुना ब्रिज से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19818 यमुना ब्रिज रतलाम एक्‍सप्रेस ट्रेन नीमच रेलवे स्‍टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा नीमच से रतलाम के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।

ये तीन ट्रेनें भी आज व कल जावरा स्टेशन नहीं आएगी

उज्‍जैन से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 69231 उज्‍जैन-चित्‍तौड़गढ़ मेमू  रतलाम स्‍टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा  30 जुलाई 2025 तक रतलाम से चित्‍तौड़गढ़ के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।

चित्‍तौड़गढ़ से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 69232 चित्‍तौड़गढ़-उज्‍जैन मेमू ट्रेन रतलाम से शॉर्ट ऑरिजिनेट होगी तथा 30 जुलाई 2025 तक चित्‍तौड़गढ़ से रतलाम के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।

रतलाम से चलने वाली गाड़ी 19327 रतलाम-उदयपुर सिटी एक्‍सप्रेस भी दो दिन नीमच से चलेगी तथा 30 जुलाई 2025 तक रतलाम से नीमच के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।

ट्रेनों के ठहराव, आगमन/प्रस्‍थान समय सहित अन्‍य अद्यतन जानकारियों के लिए यात्रीगण कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।