नकली साधु बनकर आए और सम्मोहित करके सोने की ज्वेलरी ले गए, पुलिस ने शुरू की जांच
मंदसौर की दंपति से फोरलेन पर वारदात, ढोढर चौकी में दिया आवेदन

रतलाम. जिले के जावरा ब्लॉक में ढोढर पुलिस चौकी अंतर्गत जावरा-मंदसौर फोरलेन पर नकली साधु बनकर आए कुछ लोगों ने बाइक सवार एक दंपती को सम्मोहित करके सोने की ज्वेलरी ले ली और रफू चक्कर हो गए।
मामले में पुलिस ने आवेदन लेकर जांच शुरू कर दी है। मंदसौर के सीतामऊ फाटक क्षेत्र निवासी कौशल्या बाई पति रामचंद्र माली ने और रिंगनोद थाने की ढोढर चौकी में आवेदन दिया और इसमें बताया कि 24 अगस्त की शाम को हम पति-पत्नी बाइक पर जावरा आ रहे थे। ढोढर और कलालिया फंटे के बीच पीछे से आई एक कार में कुछ साधु बैठे हुए थे। उन्होंने नजदीक आकर बोला कि दर्शन कर लो और बातों बातों में हमें सम्मोहित कर लिया। इससे हमें कुछ सुध-बुध नहीं रही। इसके बाद उन नकली साधुओं ने मंगलसूत्र, कान की लड़ी, टॉप्स और पति रामचंद्र के गले में पहना सोने का ताबीज निकाल कर ले लिया और वहां से रफू चक्कर हो गए। काफी देर बाद हमें सुध-बुध बंदी और फिर हम जावरा गए। जहां रिश्तेदारों को जानकारी दी। उसके बाद ढोढर चौकी पुलिस में आवेदन दिया है। अब मामले में पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगालने के साथ ही उन नकली साधुओं को ढूंढने में लगी हुई है।