जावरा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम, बारिश के बीच फूट रही माखन मटकियां

गोवर्धन नाथ मंदिर चौराहा पर रात 11:50 बजे भैरव मित्र मंडल कुम्हारीपुरा ने मटकी फोड़ी

जावरा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम, बारिश के बीच फूट रही माखन मटकियां

गोवर्धन नाथ मंदिर चौराहे पर मटकी फोड़ते हुए 

जावरा. श्री कृष्ण जन्माष्टमी 16 अगस्त शनिवार को धूमधाम से मनाई गई। मंदिरों में दिनभर श्रद्धालुओं ने दर्शन-पूजन किए। घरों में भी लड्‌डू-गोपाल की पूजा और शृंगार किया गया। नगर के श्री गोवर्धन नाथ मंदिर को आकर्षक सजाया और रात 11 बजे महाआरती की गई। यहां गोवर्धन नाथ मंदिर चौराहे पर बारिश और भक्तिमय माहौल के बीच रात 11:50 बजे श्री भैरव मित्र मंडल कुम्हारीपुरा की टोली ने पिरामिड बनाकर मटकी फोड़ी। वहीं कुम्हारीपुरा में भी मटकी फोड़ आयोजन हुआ। पहली बार पॉलिटेक्निक रोड चौराहे पर भी माखन-मटकी फोड़ आयोजन हुआ तो बारिश के बावजूद श्रद्धालु जुटे और श्री कृष्ण भक्ति का आनंद लिया। पिपली बाजार में श्री बंदावीर दल और जवाहरपथ में भी मटकी फोड़ के कार्यक्रम हो रहे है। इधर स्टेशन रोड तिराहे पर श्री बालाजी मित्र मंडल ने श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया है। सुबह से लेकर देररात तक नगर में श्री कृष्ण के जयकारे गूंजे और हर कोई श्री कृष्ण जन्मोत्सव और उनकी भक्ति में मगन नजर आया। रात 10.30 बजे से बारिश का दौर शुरू हो गया। इसके बावजूद भक्तों के उत्साह में कोई कमी नजर नहीं आई। बल्कि दोगुने उत्साह से ग्वाल टोलियां अलग-अलग जगह माखन-मटकियां फोड़ने पहुंच रही है। कुछ जगहों पर मटकी फोड़ दी गई है और बाकी जगह रात 12 बजे तक फोड़ी जाएगी।

पिपली बाजार में श्री बंदावीर दल ने किया आयोजन

श्री भैरव मित्र मंडल कुम्हारीपुरा

पूर्व संध्या पर लालागली में हुआ संगीतमय सुंदरकांड, श्रीकृष्ण के भजन व देश भक्ति गीत भी गूंजे

नगर के लालागली स्थित श्री राधेश्याम मंदिर पर 15 अगस्त 2025 शुक्रवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव हर्षोल्लास के साथ धूमधाम ‌से मनाया गया। शाम 6:00 बजे से रात्रि 12:00 तक श्री पंचमुखी पारायण मंडल स्वामी जी की कुटिया द्वारा संगीतमय भजन कीर्तन के साथ सुंदरकांड (पारायण) किया गया। भजन गायक गगन शर्मा, कैलाश धाकड़, शिवानी सिसोदिया (जावरा ) माधव जी  (मामटखेड़ा ) शिवानी आचार्य ( भोपाल ) ने सुमधुर आवाज में मेरे बांके बिहारी लाल तू इतना ना करियो श्रृंगार... यह चमक यह दमक फुलवन में महक जैसे भजनों की प्रस्तुति दी। वहीं जन्माष्टमी के साथ 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस का योग बनने पर राष्ट्रीय गीत यह देश है वीर जवानों का अलबेलो का मस्तानों का... है प्रीत जहां की रीत सदा मैं गीत वहां के गाता हूं, ‍भारत का रहने वाला हूं भारत की बात सुनाता हूं.. जैसे देश भक्ति गीतों की भी सुंदर प्रस्तुति देकर धर्म प्रेमी बंधुओ को मंत्र मुक्त किया। रात्रि 12 बजे भगवान श्री कृष्ण की महाआरती की एवं प्रसाद वितरण किया।