अर्जुन दायम बने फूलमाली समाज की झूला समिति के अध्यक्ष, सचिव विजवा मनोनीत
मोहन विजवा को उपाध्यक्ष व जितेंद्र दायम को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी

अध्यक्ष अर्जुन दायम
जावरा. नया मालीपुरा स्थित मठ मंदिर परिसर में फूलमाली समाज की झूला समिति की बैठक आयोजित की गई। इसमें फुलमाली समाज के पंचों द्वारा सर्वसम्मति से समाज के युवा व प्रेस फोटोग्राफर अर्जुन दायम को झुला समिति का अध्यक्ष चुन लिया गया। इसके साथ ही समिति में उपाध्यक्ष पद पर मोहन विजवा, सचिव पद पर विजय विजवा, सहसचिव पद पर विजय गेहलोत को मनोनीत किया गया है। जबकि कोषाध्यक्ष जितेन्द्र दायम बनाए गए। भीमाखेड़ी निवासी हरीनारायण मौर्य सहित ओकार सोलंकी, चन्दपकाश सोलंकी, फतेहलाल दायम, किशोर खडिवार, लक्ष्मीनारायण मौर्य, कन्हैयालाल विजवा, मनोहर लाल दय्या, नन्दन दायम, प्रेम धनोतिया को भी कार्यसमिति में लिया गया। ज्ञात रहे कि प्रतिवर्षानुसार इस साल भी डौल ग्यारस के अवसर पर फूलमाली समाज द्वारा बड़ा मालीपुरा स्थित श्री राम मंदिर से भगवान की आकर्षक झांकी निकाली जाएगी। जो नगर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण करती हुई रपट रोड पहुंचेगी। जहाँ इसका समापन होगा। इसी आयोजन के लिए गठित झूला समिति की कार्यकारिणी गठित हुई है।