बाबा महाकाल की झांकी के साथ नगर भ्रमण पर निकले श्री नीलकंठ महादेव
सावन के तीसरे सोमवार को शिवजी ने कहां किस रूप में दिए दर्शन, आप भी यहां करें दर्शन

जावरा. सावन के तीसरे सोमवार 28 जुलाई को नया मालीपुरा स्थित मठ मंदिर से श्री नीलकंठ महादेव की शाही सवारी निकाली गई। श्री नीलकंठ महादेव भक्त मंडल द्वारा निकाली गई सवारी के साथ बाबा महाकाल की आकर्षक झांकी भी निकली। मठ मंदिर के बाहर शाम 5 बजे बाबा श्री महाकाल एवं श्री नीलकंठ महादेव की आरती ढोल-ताशे के साथ उतारी गई। इसी के साथ सवारी शुरू हुई। इसमें डीजे, भस्म रमैया, शाही पालकी, 11 ढोल, नगाड़े, जादूगर व अन्य झांकियां आकर्षण का केंद्र है। सूचना मिलते ही शहरभर से श्रद्धालु दर्शन करने और झांकियां निहारने के लिए नगर में पहुंच रहे।
श्री नीलकंठ महादेव की शाही सवारी और आरती का वीडियो देखने के लिए यह लिंक क्लिक करें https://youtube.com/shorts/l7dPeDs5FwQ?si=1N1KcZboz_uYZZ73
मंदिरों में शिवजी का हुआ मनमोहन शृंगार
श्री जागनाथ महादेव मंदिर समेत नगर के लगभग सभी शिव मंदिरों में भगवान का आकर्षक शृंगार किया और आरती की जा रही है। यहां दर्शन का दौर देररात तक चलेगा। खारीवाल कॉलोनी स्थित श्री रामेश्वर महादेव मंदिर में भगवान का श्री महाकाल के स्वरूप में शृंगार हुआ। चमचम पगड़ी पहने महाकाल रूप की महाआरती की।
श्री रामेश्वर महादेव का महाकाल स्वरूप में शृंगार
बोर्डियाकुआं स्थित श्री त्रिमूर्ति हनुमान मंदिर परिसर में महादेव का मनमोहन शृंगार
श्री मंशापूरण हनुमान मंदिर परिसर में भोलेनाथ का खाटू श्यामजी के रूप में भांग और मावे से शृंगार किया गया।
श्री नागचंद्रेश्वर महादेव का भाग मावे से अर्धनारीश्वर स्वरूप में श्रृंगार
एडवरटाइजमेंट