वीरपुरा के युवक की चाकू घोपकर हत्या की, औद्योगिक थाना पुलिस ने शुरू की जांच
मृतक के साथी ने कहा कोई कार सवार बदमाश मार गए चाकू, पुलिस अब उन कार वालों को ढूंढने में जुटी

रतलाम. जिले के जावरा में भूतेड़ा टोल टैक्स के पास जावरा-उज्जैन रोड किनारे एक युवक की चाकू को घोपकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि ग्राम वीरपुरा का यह युवक अपने एक साथी के साथ बाइक पर शनिवार रात करीब 10:00 बजे अरनिया मंडी से वापस घर लौट रहा था। तभी किसी ने वारदात अंजाम दी है। शुरूआत में पुलिस को उसी के साथी पर शंका थी क्योंकि दोनों ने साथ में शराब भी पी थी और हो सकता है इसके बाद इनमें कोई विवाद हुआ हो। लेकिन बाद में पता चला कि इनका भूतेड़ा टोल प्लाजा के पास कुछ कार सवार लोगों से भी विवाद हुआ था। मृतक के साथी का भी कहना है की कोई कार सवार बदमाश आए और विवाद कर चाकू मार कर चले गए। पुलिस सत्यता की जांच करने में जुटी है। अब कार वाले मिलेंगे तभी हत्या की गुत्थी सुलझेगी।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार ग्राम वीरपुरा निवासी राकेश पांचाल अपने साथी के साथ शनिवार 30 अगस्त को शाम के वक्त सिंदूरकिया होते हुए अरनिया मंडी और जावरा होते हुए वापस यह लोग रात 10:00 बजे के आसपास लौट रहे थे। भूतेड़ा टोल टैक्स से थोड़ा सा आगे एक ढाबे के सामने राकेश पांचाल गंभीर अवस्था में मिला। ढाबे से निकले कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घायल राकेश को अस्पताल पहुंचाया। लेकिन वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हालांकि वह अचेत अवस्था में था इसलिए कुछ ज्यादा बता नहीं पाया। इसका एक साथी मौके पर मौजूद था लेकिन उसने पुलिस को प्रारंभिक सूचना दी की हम वापस लौट रहे थे। तब कार सवार कुछ बदमाश आए और उन्होंने विवाद शुरू किया तो मैं बाइक से उतर गया तथा उन लोगों ने राकेश को चाकू मार दिया। इससे वह घायल हुआ और थोड़े दूर जाकर गिर गया। हालांकि उसके साथी की बात में कितनी सत्यता है यह फिलहाल जांच के बाद स्पष्ट होगी। वही रविवार सुबह सिविल अस्पताल में मृतक राकेश पांचाल का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव पुलिस ने परिजन को सुपुर्द कर दिया है। इधर एफएसएल और औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीएसपी युवराज सिंह चौहान और थाना प्रभारी विक्रम सिंह चौहान सहित पूरी टीम सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही घटना से जुड़े तथ्यों की जांच पड़ताल करने में लगी है।