पेरेंट्स सावधान... नाबालिग छात्रों को बाइक चलाने दी तो लगेगा जुर्माना, तीन छात्रों के पेरेंट्स पर कार्रवाई

यातायात पुलिस ने गुरुवार को नगर में चालानी कार्रवाई की और स्कूली छात्रों को समझाइश दी कि वे बालिग होने तक बाइक नहीं चलाएं। तीन छात्रों के पेरेंट्स को हीदायत देकर दो-दो हजार के चालान भी काटे

पेरेंट्स सावधान... नाबालिग छात्रों को बाइक चलाने दी तो लगेगा जुर्माना, तीन छात्रों के पेरेंट्स पर कार्रवाई

यातायात पुलिस ने की चालानी कार्रवाई, नाबालिग छात्रों को बालिग होने तक बाइक नहीं चलाने की दी समझाइश

विभिन्न निजी स्कूलों की बसों व अन्य वाहनों की चेकिंग की, बीमा, परमिट व फीटनेस भी जांचे

स्कूली वाहनों की चेकिंग करते हुए यातायात इंचार्ज सोनू बाजपेयी व ट्रैफिक पुलिस टीम

रतलाम. रतलाम जिले के जावरा शहर में गुरुवार को यातायात पुलिस ने स्कूली वाहनों और बाइक चला रहे नाबालिग छात्रों के पेरेंट्स पर चालानी कार्रवाई की। यातायात इंचार्ज सूबेदार सोनू बाजपेयी के नेतृत्व में टीम ने विभिन्न स्कूलों की बसें जांची। कुछ बसों में ड्राइवर व सहायक वर्दी में नहीं थे। कुछ में फीटनेस कम्पलीट नहीं था। एक-दो बस में छात्राएं सवार थीं लेकिन उनमें महिला कर्मचारी नहीं मिली। इसलिए चालानी कार्रवाई की गई। यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले 13 वाहनों के चालान काटकर करीब 23 हजार रुपए से ज्यादा जुर्माना वसूला गया। जो तीन नाबालिग छात्र बाइक चलाते पाए गए, उनके पेरेंट्स से बात करके दो-दो हजार रुपए का जुर्माना भी किया। वहीं समझाइश दी गई कि जब तक वे बालिग ना हो जाए, तब तक वाहन को नहीं चलाएं और यातायात नियमों का पालन करें।