भोपाल के गायक रतलाम के ऐतिहासिक गुलाब चक्कर पर देंगे सदाबहार गीतों की प्रस्तुति
12 जुलाई की शाम होगा आयोजन
रतलाम के गुलाब चक्कर पर शनिवार शाम बिखरेगा का संगीत का जादू
रतलाम. रतलाम शहर के मध्य स्थित ऐतिहासिक महत्व के गुलाब चक्कर और यहां जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग तथा जिला प्रशासन द्वारा शहरवासियों के लिए प्रतिदिन आयोजित की जा रही मनोरंजन की गतिविधियों की पूरे प्रदेश में चर्चा है।
यहीं पर भोपाल के गायक सुमीत शर्मा, विजय पित्रे, जितेंद्र आर्य, अजय राजपुत, योगेश आनंद (इंदौर) 12 जुलाई शनिवार की शाम अपनी आवाज का जादू भी बिखेरेंगे और सदाबहार गीतों की प्रस्तुतियां देंगे। संगीत और अन्य कार्यक्रमों की स्वर लहरिया मालवा की माटी के केंद्र रतलाम के गुलाब चक्कर को अपनी संगीतमयी महक से सराबोर कर रही है। रतलाम के गुलाब चक्कर का सौंदर्यीकरण होने से रतलाम शहर की फिजा ही बदल गई है और पूरे प्रदेश में इसकी गूंज है। जिसके चलते भोपाल के प्रतिष्ठित गायक जो कि कई नामचीन ग्रुपों से जुड़े हुए हैं व राजधानी के कई बड़े मंचों रविंद्र भवन, पॉलिटेक्निक ऑडिटोरियम, गौहर महल, शहीद भवन पर अपनी सुरमई प्रस्तुतियां दे चुके हैं वे अब रतलाम के गुलाब चक्कर के सौंदर्यीकरण से प्रभावित होकर 12 जुलाई की शाम को सदाबहार और मनभावन फिल्मी गीतों की प्रस्तुतियां देंगे।