इस मानसून जावरा में अब तक हो चुकी है 21.52 इंच बारिश, सुबह से हो रही रिमझिम

सबसे ज्यादा 838 एमएम बारिश सैलाना में और सबसे कम 219 एमएम ताल में गिरा पानी, जिले के हर ब्लॉक की जानकारी के लिए पढ़ें ये खबर

इस मानसून जावरा में अब तक हो चुकी है 21.52 इंच बारिश, सुबह से हो रही रिमझिम

रतलाम. जिलेभर में दो दिनों से बारिश का दौर जारी है। रविवार को भी दिनभर से रिमझिम जारी है। जावरा में भी 24 घंटे के दौरान 74 एमएम (करीब 3 इंच) बारिश दर्ज की गई। खास बात ये है कि जावरा क्षेत्र में इस मानसून सीजन में अब तक करीब 539 एमएम (21.52 इंच) बारिश हो चुकी है। वैसे सबसे ज्यादा बारिश सैलाना क्षेत्र में हुई। वहां कुल बारिश 838 एमएम हुई है। इसमें से 166 एमएम बारिश तो 24 घंटे के दौरान हो गई। हालांकि पूरे मानसून में अब तक सबसे कम बारिश ताल क्षेत्र में हुई। वहां केवल 219 एमएम बारिश दर्ज हुई और 24 घंटे में भी 67 एमएम पानी ही गिरा है।

जिले के सभी ब्लॉक में बारिश का आंकड़ा पता करने के लिए देखें यह चार्ट