आकाश जैन अध्यक्ष और उज्जवल भंडारी सचिव मनोनीत
युवा शाखा जैन दिवाकर नवयुवक मण्डल की दो वर्षीय कार्यकारिणी गठित की, अंशुल मेहता कोषाध्यक्ष बने

जैन दिवाकर नवयुवक मण्डल की नई कार्यकारिणी गठित
रतलाम. जिले के जावरा में श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ की युवा शाखा जैन दिवाकर नवयुवक मण्डल का मिलन समारोह हुआ। इसमें नई कार्यकारिणी गठित की गई। सर्वानुमति से नवीन अध्यक्ष आकाश जैन, सचिव उज्जवल भण्डारी और कोषाध्यक्ष अंशुल मेहता को मनोनीत किया गया। इन पदाधिकारियों के मनोनयन पर नवयुवक मण्डल के मनोज डांगी, संजय भंडारी, रुपेश दुग्गड़, अतुल मेहता, राहुल रांका, चिंतन टुकड़िया, सारंग रांका, अंकित कोचट्टा, संदीप जैन, सौरभ दुग्गड़, ऋषभ छाजेड़, शैलेष श्रीश्रीमाल, तरुण टुकड़िया, अंकुर जैन, सुधीर कोचट्टा, विशाल चत्तर, रुपेश चपड़ोद, जतिन कोचट्टा, राहुल गादिया, मनीष मेहता, पंकज श्रीश्रीमाल, वैभव ओस्तवाल, पराग कोचट्टा ने इनका स्वागत करते हुए नवीन कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी है।