एम्बुलेंस में कर रहे थे ड्रग्स की तस्करी, चालक समेत दो लोग गिरफ्तार

रतलाम जिले की रिंगनोद थाना पुलिस ने की कार्रवाई, आरोपियों से पूछताछ जारी

एम्बुलेंस में कर रहे थे ड्रग्स की तस्करी, चालक समेत दो लोग गिरफ्तार

रतलाम. रतलाम जिले की पुलिस मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ लगातार मुहिम चला रही है। इसी कड़ी में रिंगनोद थाना पुलिस ने एक एम्बुलेंस सवार ललित पाटीदार निवासी दलौदा और उसके साथी सुभाष बैरागी निवासी  ग्राम कोटड़ा बहादुर नाहरगढ़ जिला मंदसौर को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 100 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त हुई है। इन्हें रिंगनोद-कलालिया रोड से पकड़ा गया। एम्बुलेंस जब्त की और जांच शुरू कर दी है। मामले का खुलासा एसपी अमित कुमार ने सोमवार दोपहर किया। एएसपी राकेश खाखा एवं एसडीओपी संदीप मालवीय ने बताया कि उक्त आरोपी कहां से ड्रग्स खरीदकर कहां ले जा रहे थे, इस बारे में पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई में रिंगनोद थाना प्रभारी आनंद सिंह आजाद एवं सब इंस्पेक्टर शिवेंद्र कुमार व पूरी टीम की सक्रिय भूमिका रही है।