बस स्टैंड पर युवक के शव को नोंच गए कुत्ते, अरनियापीथा का रहने वाला है मृतक
गर्दन से चेहरे तक पूरा नोंच दिया, इसी से मौत होने की भी आशंका

रतलाम. जिले के जावरा में बस स्टैंड पर 19 अगस्त 2025 की सुबह एक दर्दनाक घटनाक्रम सामने आया। जिसमें एक 30 वर्षीय युवक को गले से लेकर चेहरे तक कुत्तों ने बुरी तरह नोंच दिया और कुछ हिस्सा खा भी गए।
युवक की मौत कुत्तों के नोचने से हुई अथवा अन्य कोई कारण है। यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है लेकिन उसे कुत्तों ने नोंचा इस बात की पुष्टि पुलिस तथा आसपास के कुछ लोगों ने भी की है। बताया जा रहा है कि ग्राम अरनिया पिथा का रहने वाला 30 वर्षीय पप्पू चंद्रवंशी रात डेढ़ से 2 बजे तक बस स्टैंड क्षेत्र में टहल रहा था। तब शायद वह नशे में भी था। पुलिसकर्मी उससे नाम पता पूछने के बाद चले गए। मंगलवार सुबह पता चला कि वह मर चुका है और कुत्ते उसका शव नोच रहे हैं। आशंका जताई जा रही हैं कि वह लघु शंका के लिए उठा होगा और गिरने से बेसुध हुआ अथवा मर गया। उसके बाद कुत्तों ने उसे बुरी तरह से नोंच दिया। सुबह पुलिस पहुंची तब तक युवक क्षत विक्षत हालत में मृत मिला। सिटी थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह जादौन और पूरी टीम घटनास्थल पहुंची। प्रारंभिक जांच के साथ ही पंचनामा बनाया और शव को रतलाम मेडिकल कॉलेज भेजकर पोस्टमार्टम करवाया। साथ ही परिजनों को भी सूचना दी है। पुलिस मर्ग कायम करके घटनाक्रम की जांच कर रही है। मृतक पप्पूलाल चंद्रवंशी मूल रूप से ग्राम बड़ायला चोरासी का रहने वाला है लेकिन अभी कुछ महीनों से गांव अरनियापिथा रह रहा था।