रतलाम पुलिस लाइन परिसर में पौधे लगाए और स्वच्छता की शपथ दिलाई

रतलाम पुलिस लाइन परिसर में पौधे लगाए और स्वच्छता की शपथ दिलाई

रतलाम. पुलिस लाइन में हरियाली महोत्सव के अंतर्गत सोमवार को रतलाम पुलिस द्वारा इंडियन ऑयल रतलाम के सहयोग से पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा ने भी रतलाम पुलिस लाइन परिसर में पौधारोपण किया। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता बनाए रखने की शपथ दिलवाई गई। स्वच्छता किट भी वितरित की है।
           इस दौरान रक्षित निरीक्षक मोहन भार्रावत, सूबेदार मोनिका सिंह चौहान, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड पाइपलाइन डिपार्टमेंट से सुपरवाइजर ओम मिश्रा एवं सुपरवाइजर मिथिलेश कुमार गुप्ता के साथ पुलिस लाइन का समस्त बल उपस्थित रहा। 

स्वच्छता पखवाड़े के तहत एसपी अमित कुमार ने अधिकारी-कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई।