ऐतिहासिक कावड़ यात्रा में मदमस्त होकर थिरके शिव भक्त, झांकियों ने मोहा मन
कावड़ यात्रा की झलकियां और श्री शिव भक्तों का उत्साह देखने के लिए खबर के नीचे दी लिंक पर क्लिक करें

हाथी व ढोल-ताशों ने किया आकर्षित, नंदी पर सवार हुए भोलेनाथ
जावरा. श्री शिव भक्त सेवा समिति द्वारा निकाली जा रही तीन दिनी सामाजिक समरसता कावड़ यात्रा का शुभारंभ 26 जुलाई शनिवार की सुबह 10.30 बजे त्रिवेणी संगम मिंडाजी स्थित श्री मनकामनेश्वर महादेव मंदिर से हुआ। विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय की उपस्थिति में समिति प्रमुख प्रांजल पांडेय व श्रद्धालुओं ने महादेव का पूजन-अभिषेक किया और फिर हर-हर महादेव के जयकारों के साथ त्रिवेणी संगम से जल भरकर कावड़ यात्रा शुरू हुई। इसमें बड़ी तादाद में भगवा वस्त्र धारण किए हुए श्रद्धालु कावड़ लेकर साथ चल रहे है। डीजे की धुन पर थिरकते हुए श्री भगवान शिव के जयकारे लगाए जा रहे है।
जावरा पहुंचते ही यात्रा का स्वरूप हुआ भव्य और आकर्षक, रात 11 बजे विश्राम
यात्रा ग्रामीण क्षेत्र में भ्रमण करते हुए शाम 5.30 बजे जावरा पहुंची। नगर में पूल बाजार स्थित श्री जागनाथ महादेव मंदिर में दर्शन के साथ ही नगर भ्रमण किया। जावरा पहुंचते ही यात्रा का स्वरूप और भी भव्य हो गया। यहां से नंदी पर सवार शिवजी की झांकी, हाथी इत्यादि शामिल हुए। बालिकाओं ने ढोल-नगाड़े बजाकर सबको आकर्षित किया। शिव भक्ति में मदमस्त होकर श्रद्धालु पूरे रास्ते थिरकते हुए चले। रात 11 बजे तक यात्रा ने नगर भ्रमण किया। फिर खाचरौद नाका पहुंचकर रात्रि विश्राम हुआ। यात्रा के नगर भ्रमण के दौरान स्वागत के लिए जगह-जगह तोरण द्वार और फ्लैक्स-बैनर लगाए गए है। पूरा शहर शिवमय नजर आ रहा है। रिमझिम बारिश के बीच कावड़ यात्रा को लेकर भक्तों में खासा उत्साह नजर आ रहा है।
27 की सुबह यात्रा चौपाटी होते हुए पिपलौदा क्षेत्र में करेगी प्रवेश
सामाजिक समरसता कावड़ यात्रा अगले दिन 27 जुलाई की सुबह रेलवे ओवरब्रिज व चौपाटी रोड होते हुए पिपलौदा क्षेत्र में प्रवेश करेगी। वहां से अगले दिन सैलाना में श्री केदारेश्वर महादेव मंदिर पहुंचेगी। जहां 28 जुलाई को महादेव का जलाभिषेक किया जाएगा। इसके बाद महाआरती के साथ यात्रा संपन्न होगी।
कावड़ यात्रा की झलकियां और श्री शिव भक्तों का उत्साह देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://youtube.com/shorts/z8pX43MPfOM?si=sCQKlaQxxNdrUPmS