श्री जागनाथ महादेव निकले नगर भ्रमण पर, झांकियां मोह रही मन, दर्शन करने पहुंच रहे श्रद्धालु

शाही सवारी की शुरूआत में आरती व झांकियों का दृश्य का वीडियो देखने के लिए खबर में दी लिंक क्लिक करें

श्री जागनाथ महादेव निकले नगर भ्रमण पर, झांकियां मोह रही मन, दर्शन करने पहुंच रहे श्रद्धालु

भगवान भोलेनाथ के अघोरी स्वरूप के दर्शन करने श्रद्धालु देररात तक जमे रहे

हनुमानजी की विशालकाय झांकी भी सबका ध्यान खींच रही है

जावरा. सावन के चौथे सोमवार को शाम 5 बजे श्री जागनाथ महादेव की शाही सवारी निकली। मंदिर के बाहर आरती के साथ ही सवारी शुरू हुई। रथ में सवार होकर श्री जागनाथ महादेव नगर भ्रमण पर निकले। दर्शन करने के लिए बड़ी तादाद में श्रद्धालु पहुंच रहे है। सवारी के साथ ही भोले नाथ के अघोरी स्वरूप और तांडव करते हुए महादेव वाले दृश्य की अलग-अलग झांकियां है। इनके साथ ही हनुमानजी की विशालकाय झांकी भी सबका मन मोह रही है। ढोल-ताशा पार्टी और डीजे पर बज रहे भक्ति संगीत से माहौल शिवमय हो रहा है। नगर के साथ ही आसपास ग्रामीण क्षेत्र से भी श्रद्धालु शाही सवारी देखने और महादेव का आशीर्वाद लेने पहुंच रहे है। श्री जागनाथ महादेव भक्त मंडल बीएम ग्रुप के सदस्यगण सेवाएं दे रहे है। मंदिर ट्रस्ट की सरकारी झांकी भी साथ चल रही है।

रात 9.45 बजे घंटाघर चौराहे पर महाआरती के दौरान जयकारे लगाते श्रद्धालु

सवारी की शुरूआत में श्री जागनाथ महादेव मंदिर के बाहर ढोल-ताशों के साथ आरती करते श्रद्धालु

शाही सवारी के दौरान अखाड़ा कलाकारों ने भी हैरतअंगेज करतब दिखाए

श्री नर्मदेश्वर महादेव का सहस्त्रधारा से किया जलाभिषेक

बस स्टैंड स्थित श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में सावन सोमवार को 7 नदियों के जल से महादेव का सहस्त्रधारा से अभिषेक किया गया। शाम को रूई से आकर्षक शृंगार और महाआरती की गई। खारीवाल कॉलोनी स्थित श्री रामेश्वर महादेव मंदिर, गीता भवन में श्री अमरनाथ महादेव, पिपली बाजार में श्री पिपलेश्वर महादेव, श्री मंशापूरण हनुमान मंदिर परिसर में भी भोलेनाथ का शृंगार के बाद आरती की गई। इधर तिलक नगर स्थित श्री पिपलेश्वर महादेव मंदिर तथा विवेकानंद कॉलोनी स्थित श्री गंगेश्वर महादेव मंदिर में भी शृंगार व आरती के आयोजन हुए।

श्री जागनाथ महादेव की शाही सवारी की शुरूआत में आरती व झांकियों का दृश्य देखने यह लिंक क्लिक करें

https://youtube.com/shorts/pxU1a8YYMqA?si=XpSSHvgVgeJBYPHc