लालच बुरी बला... झालावाड़ जिले के आर्टिफिशियल ज्वेलरी व्यापारी को असली सोने के नाम पर नकली देकर 50 लाख रुपए ठगे

लालच में हुई धोखाधड़ी

लालच बुरी बला... झालावाड़ जिले के आर्टिफिशियल ज्वेलरी व्यापारी को असली सोने के नाम पर नकली देकर 50 लाख रुपए ठगे

झालावाड़ के पाटन और जावरा की आईए थाना पुलिस कर रही जांच

रतलाम. कहते हैं लालच बुरी बला है और जो इसके चक्कर में पड़ जाए उसे कहीं ना कहीं जोखिम तो उठाना ही पड़ता है। ठीक ऐसा ही हुआ है राजस्थान के झालावाड़ जिले के पाटन क्षेत्र निवासी आर्टिफिशियल ज्वेलरी व्यापारी के साथ। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले एक व्यक्ति पाटन में ही व्यापारी से मिला था और उसने सोने की डल्ली बताकर कहा कि हमारे पास ऐसा और भी सोना है जो आधी कीमत में हम दे देंगे। वहां तो उसने असली डल्ली दे दी और फिर बाद में उसे दूसरी जगह बुलाकर कहा कि बाकी माल जावरा क्षेत्र में देंगे। फिर क्या था व्यापारी करीब 50 लाख रुपए लेकर पहुंचे और एक अज्ञात व्यक्ति को दे भी दिए। लेकिन उनसे जो सोने की डल्ली प्राप्त की वह असली नहीं होकर नकली निकल गई। इससे व्यापारी खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने पहले झालावाड़ जिले में शिकायत की लेकिन वहां मामला आगे नहीं बढ़ा तो अब जावरा औद्योगिक क्षेत्र थाने में आवेदन दिया है। यहां भी पुलिस मामले की जांच तो कर रही है लेकिन अधिकारियों का कहना है कि घटनास्थल झालावाड़ जिले का ही लग रहा है। जावरा के भूतेड़ा क्षेत्र में रुपए का लेनदेन होना बता रहे लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हो रही है। इसलिए मामला जांच में है। जांच के बाद जो परिस्थितियां बनेगी उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।