जिला चुके, अब ब्लॉक कार्यकारिणियों पर नजर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष से मुलाकात के मायने
कांग्रेस नेता सोलंकी ने सैलाना पहुंचकर जिला अध्यक्ष गहलोत का किया सम्मान

रतलाम. कांग्रेस आला कमान ने हाल ही में प्रदेश के विभिन्न जिलों में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी है। रतलाम जिले में भी पूर्व विधायक हर्ष विजय गहलोत को एक बार फिर से जिला अध्यक्ष की कमान सौंपी गई हैं। हालांकि इस दौड़ में पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह सोलंकी, डीपी धाकड़, राजेश भरावा, फरजाना खान सहित अन्य नेताओं के नाम भी थे। लेकिन संगठन ने इनमें से हर्ष विजय गहलोत को बागडोर सौंपी ताकि समन्वय से जिले में संगठन एक बार फिर मजबूती से खड़ा हो सके। लेकिन जो नेता जिला अध्यक्ष की दौड़ से चूक गए वह अब अपने-अपने क्षेत्र में ब्लॉक कमेटियों के अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी को लेकर सक्रिय हो गए हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि वे तो चुक गए लेकिन अब उनके समर्थक ब्लॉक की कार्यकारिणी में जगह पा सके। एक दिन पहले ही बुधवार को जावरा और आलोट क्षेत्र से कुछ नेता, पार्षद पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह सोलंकी के नेतृत्व में सैलाना पहुंचे और नए जिला अध्यक्ष हर्ष विजय गहलोत का सम्मान किया। उनसे संगठन विस्तार को लेकर काफी देर चर्चा भी की। इसी मुलाकात को लेकर कई तरह के समीकरण सामने आए और चर्चा शुरू हो गई है कि जो नेता जिला चूक गए वह अब ब्लाक कार्यकारिणी पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। हर्ष विजय गहलोत का सम्मान करने के दौरान पार्षद निजाम काजी, कन्हैयालाल हाडा, पार्षद प्रतिनिधि पप्पू चारोडिया, इमरान मंसूरी, वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश मालपानी सहित अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे। इधर जावरा क्षेत्र में भी चर्चा शुरू हो गई है कि जय और वीरू ( सोलंकी और काजी ) एक बार फिर से खुलकर मैदान में आने को तैयार है। विधानसभा चुनाव के बाद से संगठन के निर्देशों का पालन करते हुए फिलहाल वह साइलेंट मोड पर थे लेकिन अब उनका कहना है कि संगठन को सक्रिय रखने और जनता के मुद्दे उठाने के लिए फिर से आवाज बुलंद करना होगी। हम जनता के मुद्दों पर मैदान में आएंगे ताकि कांग्रेस संगठन जनता में मजबूती से अपनी पकड़ बना सके।