RD बने जावरा ब्लॉक के पहले सहकारी एफपीओ अध्यक्ष

सांवरिया किसान उत्पादक सहकारी समिति मर्यादित जावरा के चुनाव संपन्न

RD बने जावरा ब्लॉक के पहले सहकारी एफपीओ अध्यक्ष

अनुदीप कोठारी व ईश्वरलाल पाटीदार उपाध्यक्ष एवं सोहनलाल धाकड़ जिला सहकारी बैंक प्रतिनिधि निर्वाचित

जावरा. सहकारी क्षेत्र के नए एफपीओ (किसान उत्पादक संगठन) सांवरिया किसान उत्पादक सहकारी समिति मर्यादित जावरा के अध्यक्ष पद पर आरडी यानी राजेश धाकड़ निर्विरोध निर्वाचित हुए। शुक्रवार को हुए चुनाव में संचालक मंडल के 11 सदस्यों में से एक अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष व एक जिला सहकारी बैंक प्रतिनिधि पद के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया दोपहर 3 बजे शुरू हुई। सभी पदों के लिए एक-एक नामांकन ही प्राप्त हुआ। इसलिए चुनाव की नौबत नहीं आई और राजेश धाकड़ अध्यक्ष चुन लिए गए। जबकि उपाध्यक्ष पद अनुदीप कोठारी, ईश्वरलाल पाटीदार को मिला। वहीं बैंक प्रतिनिधि सोहनलाल धाकड़ चुने गए है। संचालक मंडल में श्रीमती चंदा कोठारी, श्रीमती शांतिबाई धाकड़, सूर्यप्रकाश धाकड़, घनश्याम धाकड़, रमेशचंद्र छाबड़ा, राजाराम जाट और भुवानीलाल पाटीदार सदस्य है। नव निर्वाचित चारों पदाधिकारियों का सेवा सहकारी संस्था परिसर खिड़की दरवाजा पर भाजपा नेता कान सिंह चौहान, कीर्तिशरण सिंह, चंद्रप्रकाश ओस्तवाल, सुनील भावसार, रामविलास धाकड़, धरमंचद चपड़ोद, अनिल दसेड़ा, निर्मला हाड़ा, देवेंद्र शर्मा, प्रदीप शर्मा, रितेश जैन, रतनलाल लाकड़, देवेंद्र भटनागर, संदीप पोरवाल, गट्‌टू सिंह चिकलाना, अर्जुन सिंह चंद्रावत, राजेश चावरे, संजय शर्मा, शक्ति सिंह, वीरपाल सिंह चौहान, अजीत सिंह, बद्रीलाल रानीगांव ने फूल मालाओं से स्वागत किया और बधाई दी। चर्चा रही कि जावरा ब्लॉक के इस पहले एफपीओ संगठन में वरिष्ठ नेता के.के. सिंह कालूखेड़ा के समर्थक सदस्यों का कब्जा हो गया।

निर्वाचन अधिकारी ए.एस. राठौर चुनाव संपन्न होने के बाद राजेश धाकड़ को प्रमाण-पत्र देते हुए

पूर्व जनपद अध्यक्ष रामविलास धाकड़ मित्र मंडल ने आरडी समेत चारों पदाधिकारियों का स्वागत किया