रतलाम के मुख्य डाकघर से 7 लाख चोरी करने वाला युवक जावरा के पास गांव बिनोली का निकला, उसकी पत्नी व बहन भी गिरफ्तार

रतलाम पुलिस ने चोरी की घटना का 72 घंटे में किया खुलासा, तीनों आरोपी भी गिरफ्तार

रतलाम के मुख्य डाकघर से 7 लाख चोरी करने वाला युवक जावरा के पास गांव बिनोली का निकला, उसकी पत्नी व बहन भी गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपी (नकाब में) के साथ पुलिस अधिकारी, जब्त रुपए और प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा करते एसपी अमित कुमार
रतलाम. रतलाम के डाकघर में चोरी करने वाला आरोपी युवक जावरा के पास ग्राम बिनोली का निकला। रतलाम पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके डाकघर से चोरी हुई राशि जब्त कर ली है। वहीं चोरी के रुपए छिपाने सहित अपराध में सहयोग करने पर युवक की पत्नी व बहन को भी आरोपी बनाया है। एसपी अमित कुमार ने रतलाम में रविवार 31 अगस्त को इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया है।
चौकीदार ने ताले कटे देखकर दी थी चोरी की सूचना, 7 लाख से ज्यादा नकदी चोरी हुए
28 अगस्त 2025 को फरियादी प्रधान डाकघर के डाकपाल कन्नू गेहलोत ने रतलाम स्टेशन रोड थाने पर सूचना दी कि सुबह 5.43 बजे डाकघर के चौकीदार हरचंद मालवीय ने रुटिन चैकिंग में पाया कि डाकघर के मुख्य द्वार के ताले कटे होकर गेट के पास पड़े है। डाकघर में चोरी हो गई है। जिसके आधार पर डाकपाल एवं डाकघर स्टाफ के द्वारा डाकघर के अंदर चैक करने पर पता चला कि डाकघर के कोषालय के द्वार के ताले एवं खिड़की के ताले भी कटे थे और कोषालय में रखी दो तिजोरियों के ताले भी कटे हुए मिले। कोषालय के अलावा उप-लेखा कक्ष एवं काउंटर के भी ताले टूटे हुए थे। तिजोरियों में रखे नगद 7 लाख 4 हजार 339 रुपए चोरी हो गए | इस पर स्टेशन रोड थाने में अपराध क्रमांक 703/25 धारा 331(4), 305ए BNS के अंतर्गत पंजीबद्ध किया गया। 
 
कर्ज में डूबा था आरोपी अमृत इसलिए की चोरी, पत्नी व बहन भी बने आरोपी
घटना की गंभीरता देखते हुए एसपी अमित कुमार तत्काल घटना स्थल पहुंचे। स्थल निरीक्षण किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र घनघोरिया के नेतृत्व में 4 अलग-अलग टीमें गठित कर जांच के निर्देश दिए। पुलिस टीमों ने सीसीटीवी फुटैज चैक किए, जिसमें घटना की रात्री अज्ञात चोर इलैक्ट्रिक कटर से डाकघर के ताले काटकर कोषालय में रखी तिजोरियों से चोरी करता हुआ पाया गया। मौके से लोहे की सब्बल भी मिली, जिसे जप्ती में लिया। मुखबीर सुचना के आधार पर अज्ञात चोर ग्राम बिनोली का होना पाया गया। पुलिस टीम ने ग्राम बिनोली में रात भर डेरा डालकर घेराबंदी की। फिर संदेही अमृत सिंह सोलंकी (28) निवासी ग्राम बिनोली थाना रिंगनोंद को पकड़ा। संदेही अमृतसिंह सोलंकी ने पुलिस पूछताछ के दौरान् डाकघर में चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी ने बताया कि काफी कर्ज होने से पैसो की जरुरत पड़ने से डाकघर में चोरी की।  आरोपी ने चोरी की राशि छिपाने के लिए उसकी पत्नि अनिता (23) एवं बहन पपीता कुंवर (22) को दे दिए थे। जिनसे चोरी की राशि नगदी बरामद की गई एवं आरोपी अमृत सिंह सोलंकी के साथ ही उसकी पत्नि व बहन को भी आऱोपी बनाया जाकर गिरफ्तार किया गया। 
 
ऑनलाइन मंगवाया इलेक्ट्रिक कटर और उसी से काटे पूरे 9 ताले, फिर की चोरी
आरोपी का स्वयं का डाकघर में सैविंग खाता था, जिससे आरोपी को डाकघर की जानकारी थी। आरोपी ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से एक बैटरी संचालित इलेक्ट्रिक कटर (ग्लाईंडर) आर्डर किया। दिन में ही वह रतलाम आ गया और भीड़भाड़ वाले स्थान मेडिकल कालेज में छिपा रहा। फिर घटना की रात रेनकोट पहनकर एवं मुंह पर रुमाल बांधकर बाइक से बाल चिकित्सालय पहुंचा। जहां बाइक खड़ी कर पैदल ही घटना स्थल गया। दीवार फांदकर अंदर पहुंचा और इलैक्ट्रिक कटर से डाकघर के पूरे 9 ताले काट कर कौषालय से नगदी चोरी की व बैग में भरकर ले गया। आरोपी इतना शातिर है कि उसने पुलिस को गुमराह करने के लिए वह पैदल रेल्वे स्टेशन गया। वहां से रिक्शा मे बैठकर बाल चिकित्सालय आया और उसकी बाइक लेकर फरार हो गया। अब पुलिस ने चोरी गए रुपए में से 7 लाख 4 हजार 200 रुपए जब्त कर लिए है। साथ ही कटर (ग्लाईंडर), रेनकोट, जुते, बाइक भी जब्त की है।
 
आरोपी की गिरफ्तारी व खुलासे में इस टीम की रही सराहनीय भूमिका
थाना प्रभारी स्वराज डाबी, निरीक्षक अय्यूब खान, निरीक्षक अमित कोरी, निरीक्षक सतेन्द्र रघुवंशी, उनि अमित शर्मा, उनि रेडियो राजा तिवारी, प्रआर दिलीप रावत, नारायण सिह, ईश्वरसिह, आरक्षक रवि चंदेल, अभिषेक पाठक, रोशन राठौर,  नरेन्द्र हाड़ा, अतुल दुबे, देवेंद्र डोडिया, अंगुरबाला, सायबर सेल रतलाम मनमोहन शर्मा (प्रभारी सायबर सेल), प्रआर लक्ष्मीनारायण सुर्यवंशी, हिम्मत सिंह, आरक्षक विपुल भावसार, मयंक व्यास, तुषार सिसोदिया, राहुल पाटीदार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। वहीं निरीक्षक दिनेश राठी (फिंगरप्रिंट, उनि  विजय बामनिया,  उनि  जितेन्द्र कनेश, उनि अनुराग यादव, प्रआर  मुकेश चैहान, मप्रआर सीमा दायमा, आर अनिल सोलंकी, रितेश यादव, राहुल मारु, धीरेन्द्र गोखले, लोकेन्द्र सोनी, अभय चौहान, देवेन्द्र, समरथ डुडवे, शक्ति सिंह (डॉग स्क्वॉड), पारस चावला, प्रकाश भास्कर, चालक धर्मेन्द्र यादव, मआर प्रतिभा परिहार ने भी टीम को कार्रवाई में सहयोग किया है।